Hindi Newsबिहार न्यूज़smart phone banned for on duty police man in bihar dig rajiv mishra order

ड्यूटी के दौरान बिहार पुलिस के जवान मोबाइल का नहीं करेंगे यूज, फरमान जारी; काम के वक्त वीडियो गेम खेलते मिले

हाल के दिनों में ड्यूटी के दौरान अधिकतर जवान स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते दिखते हैं। यातायात पुलिस के जवान भी सड़क पर मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। वहीं गश्ती गाड़ी और डायल 112 के पुलिसकर्मी भी ज्यादातर समय मोबाइल पर ही व्यस्त नजर आते हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाThu, 19 Dec 2024 07:06 AM
share Share
Follow Us on

ड्यूटी के दौरान यातायात पुलिस, ईआरएसएस और अलग-अलग थानों के सिपाही स्मार्टफोन पर वीडियो गेम खेल रहे हैं। स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने के कारण उनका ध्यान ड्यूटी पर कम लग रहा है। फोन पर व्यस्त रहने के कारण उसका प्रभाव यातायात प्रबंधन, अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था पर पड़ता है। पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों ने लगातार गश्ती व्यवस्था का निरीक्षण किया तो ये बातें सामने आईं। इसके बाद डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने ड्यूटी के दौरान सिपाहियों के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिये हैं। आने वाले 27 दिसंबर से इस नये नियम को लागू कर दिया जाएगा।

इसके बाद ड्यूटी के दौरान कोई भी सिपाही अपने साथ स्मार्टफोन नहीं रख सकेंगे। अगर कोई इस आदेश का उल्लंघन करते पकड़ा गया तो उसके ऊपर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। नवीन पुलिस केंद्र के एसपी (प्रशासन) को इस संबंध में सभी पुलिसकर्मियों को जानकारी देने को कहा गया है, जबकि थानों में तैनात सिपाहियों को डीएसपी और थानेदार इस बारे में बतायेंगे।

मोबाइल चलाने में व्यस्त रहते हैं अधिकतर जवान

हाल के दिनों में ड्यूटी के दौरान अधिकतर जवान स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते दिखते हैं। यातायात पुलिस के जवान भी सड़क पर मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। वहीं गश्ती गाड़ी और डायल 112 के पुलिसकर्मी भी ज्यादातर समय मोबाइल पर ही व्यस्त नजर आते हैं। स्मार्ट फोन के जरिये सोशल मीडिया व वीडियो गेम खेलकर जवान ड्यूटी का समय काटते हैं। इस कारण काम पर उनका कम ध्यान होता है और इसका असर पुलिसिंग पर पड़ता है।

राजीव मिश्रा, डीआईजी सह एसएसपी, राजीव मिश्रा ने कहा कि ड्यूटी के दौरान सिर्फ काम ही प्राथमिकता है। स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने से ध्यान भटकता है। इसका असर काम पर पड़ता है। लिहाजा आने वाले दिनों में जवानों के ड्यूटी के दौरान स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने पर 27 दिसंबर से रोक लगाई गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें