भागलपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लगा मिक्सिंग वाहन पलटा, ड्राइवर की दब कर दर्दनाक मौत
- स्थानीय लोगों ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्य को लेकर वह मिक्सिंग वाहन चला रहा था। निर्माणस्थल के पास ही वाहन पलट गया। चालक शैलेंद्र वाहन के नीचे दब गया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की पर तबतक देरी हो चुकी थी
Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, भागलपुरTue, 22 April 2025 10:34 AM

बिहार के भागलपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहांं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काम कर रहे एक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, जिले के बरारी थाना क्षेत्र के पुल घाट के पास सोमवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे मिक्सिंग वाहन के पलटने से चालक की मौत हो गई। मृतक चालक शैलेंद्र यादव छपरा जिले के रहने वाले थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्य को लेकर वह मिक्सिंग वाहन चला रहा था। निर्माणस्थल के पास ही वाहन पलट गया। चालक शैलेंद्र वाहन के नीचे दब गया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की पर तबतक देरी हो चुकी थी। कुछ देर बाद उसे नीचे से निकालने के बाद मायागंज स्थित अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।