Hindi Newsबिहार न्यूज़Slow pace of providing electricity connections to farmers in Bihar 72 percent target still left

बिहार में किसानों को बिजली कनेक्शन देने की सुस्त रफ्तार, 72 फीसदी टारगेट अब भी बाकी

बिहार के चार लाख 79 हजार 698 किसानों को कनेक्शन देना है। एक लाख 65 हजार 881 किसानों को कनेक्शन दिया जाना लंबित है। बिजली कनेक्शन देने की रफ्तार काफी धीमी है। ऐसे में अगले दो साल में तय लक्ष्य के अनुसार सभी किसानों को कनेक्शन मिल जाए, इसमें संदेह है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 20 Dec 2024 09:57 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में किसानों को बिजली कनेक्शन देने की रफ्तार धीमी है। कंपनी की ओर से तय लक्ष्य का 72 फीसदी कनेक्शन लोगों को नहीं मिल सका है। सरकार ने चार लाख 80 हजार किसानों को कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया है। लेकिन नवम्बर तक मात्र एक लाख 30 हजार किसानों को ही कनेक्शन मिल सका है।

ऐसे में अगले दो साल में तय लक्ष्य के अनुसार सभी किसानों को कनेक्शन मिल जाए, इसमें संदेह है। हालांकि कनेक्शन की कम रफ्तार को देखते हुए बीते दिनों एक समीक्षा बैठक कर कंपनी के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी है। किसानों को तेजी से कनेक्शन देने का निर्देश दिया है।

कंपनी अधिकारियों के अनुसार बिहार के चार लाख 79 हजार 698 किसानों को कनेक्शन देना है। एक लाख 65 हजार 881 किसानों को कनेक्शन दिया जाना लंबित है। रिपोर्ट के अनुसार छपरा सर्किल में 41 हजार 874 किसानों को कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया गया है। इसमें 9344 किसानों को ही कनेक्शन मिल सका है। इसी तरह मोतिहारी सर्किल में 43 हजार 542 में से 11 हजार 462, सहरसा सर्किल में 27 हजार 206 में से 12 हजार 417, पूर्णिया सर्किल में 44 हजार 30 में से 12 हजार 420, मुजफ्फरपुर सर्किल में 28 हजार 295 में से 8523, किशनगंज सर्किल में 27 हजार 733 में से 5543, दरभंगा सर्किल में 26 हजार 559 में से 7301, समस्तीपुर सर्किल में 24 हजार 103 में से 8056 और बेगूसराय सर्किल में 27 हजार 84 में से 1817 किसानों को ही कनेक्शन मिल सका है। दक्षिण बिहार में एक लाख 89 हजार 272 में से 53 हजार 820 तो उत्तर बिहार में दो लाख 90 हजार 426 में से 76 हजार 883 किसानों को ही बिजली कनेक्शन दिया जा सका है।

विभिन्न सर्किल में कनेक्शन की स्थिति

सर्किल लक्ष्य कनेक्शन दिया

भोजपुर 33061 9214

औरंगाबाद 13378 5976

भागलपुर 14144 6764

नालंदा 23307 5999

गया 33841 10126

जमुई 23843 3619

मुंगेर 11045 2501

पटना 18615 3781

सासाराम 18038 5840

अगला लेखऐप पर पढ़ें