गुठनी में माले के नेताओं ने निकाला मार्च
गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड में सांझी शहादत सांझी विरासत की परंपरा अमर रहे नारे के साथ माले कार्यकताओं ने मार्च निकाला। यह मार्च गुठनी चौराहा स्थित भाकपा माले पार्टी कार्यालय से मार्च निकाल कर तेनुआ...

गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड में सांझी शहादत सांझी विरासत की परंपरा अमर रहे नारे के साथ माले कार्यकताओं ने मार्च निकाला। यह मार्च गुठनी चौराहा स्थित भाकपा माले पार्टी कार्यालय से मार्च निकाल कर तेनुआ बजार, गुठनी बजार होते हुए गुठनी चौराहे पर आकर सभा में तब्दील हो गया। मार्च को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव रामाजी यादव ने कहा कि देश की आजादी में प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का आगाज करने वाले भारत मां के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन। यह दिन भारत के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। जब वीर जवानों और जनसाधारण ने मिलकर अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध आज ही के दिन बिगुल फूंका था।
देश के आजादी में सभी जाती सभी धर्मों के लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है। सभी तरह के लोगों ने सांझी शहादत देकर देश को आजाद कराने में अपना अहम भूमिका निभाई है। मौके पर इंद्रजीत कुशवाहा, नवमीलाल पासवान, गजराज राम, अनिल राम, फेकू बैठा, चंद्रप्रकाश शाह, शेषनाथ राम, बिन्दा देवी, अंगद पटेल, रोहित राम मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।