मुख्यमंत्री द्वारा किए गए कार्यों से कराएं लोगों को अवगत : जदयू
सीवान में जदयू कार्यालय पर मीडिया सेल प्रकोष्ठ की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह ने सोशल मीडिया पर मजबूत होने की आवश्यकता बताई। चुनाव जीतने के लिए नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जदयू कार्यालय पर मीडिया सेल प्रकोष्ठ की बैठक शुक्रवार को हुई। जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मजबूत होना सबसे जरूरी है। जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने बूथ जीतो चुनाव जीतों के नारे के साथ अपील की कि नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए आज से लगें और पूरी मजबूती से तैयार रहें। राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि सरकार जिस तरह बिहार के जनता के प्रति प्रतिबद्ध है उसी तरह हमें नीतीश कुमार के प्रति भी प्रतिबद्ध रहना है। मीडिया सेल के अध्यक्ष राजीव रंजन पटेल ने अध्यक्षता की।
बैठक में जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, संतोष कुंवर, पप्पू श्रीवास्तव, अंकुर तिवारी, पप्पू कुमार , मनीष कुमार, चन्दन सिंह पटेल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।