Examination for Office Attendant Position Security Measures in Place at 18 Centers सीसीटीवी की निगरानी में आज 18 केंद्रों पर होगी परिचारी पद की परीक्षा, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsExamination for Office Attendant Position Security Measures in Place at 18 Centers

सीसीटीवी की निगरानी में आज 18 केंद्रों पर होगी परिचारी पद की परीक्षा

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के 18 परीक्षा केन्द्रों पर विज्ञान प्रौद्यिगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत कार्यालय परिचारी पद के लिए रविवार को प्रारंभिक परीक्षा ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 11 May 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
सीसीटीवी की निगरानी में आज 18 केंद्रों पर होगी परिचारी पद की परीक्षा

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के 18 परीक्षा केन्द्रों पर विज्ञान प्रौद्यिगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत कार्यालय परिचारी पद के लिए रविवार को प्रारंभिक परीक्षा होगी। आयोग के निर्देशानुसार, सभी केन्द्रों पर जैमर व सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा शुरू होने के तीन घंटा पूर्व यानि कि 9 बजे से 11 बजे तक परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर जाना होगा। एक पाली में 12 बजे मध्यान्ह से 2 बजे अपराह्न तक आयोजित परीक्षा में 10188 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थियों की दो लेयर में तलाशी ली जाएगी, इस दौरान एक बार प्रवेश द्वार पर और एक बार परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश से पूर्व।

सभी परीक्षार्थी अपना ई एडमिट कार्ड व पहचान के लिए एक फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लेकर केन्द्र पर पहुंचेंगे। इसके अलावा कोई भी कागजात या कलम लेकर प्रवेश करना वर्जित है। आयोग की तरफ से परीक्षार्थियों को कलम उपलब्ध कराया जायेगा। परीक्षा हॉल के गेट पर वीक्षक सभी परीक्षार्थियों की द्वितीय स्तर की फ्रिस्किंग परीक्षा हॉल व कमरे में प्रवेश करने से पूर्व करेंगे। परीक्षा समाप्त होने के बाद ओएमआर सीट जमा करने के बाद परीक्षार्थी अपना क्वेश्चन बुकलेट साथ ले जा सकेंगे। अपरिहार्य स्थिति को छोड़ कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा समाप्त होने से पूर्व अपनी जगह नहीं छोड़ सकेंगे। कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ केन्द्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, धातु की वस्तुएं, घड़ियां, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन आदि नहीं ले जा सकेंगे, कारण कि इन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। बहरहाल, प्रशासनिक व केन्द्र स्तर पर परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। एडीएम नवनील कुमार को नोडल पदाधिकारी व वरीय उप समाहर्ता शालू कुमारी व डीईओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह को सहायक नोडल पदाधिकारी मनोनित किया गया है। उड़नदस्ता दल, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, गश्ती दल दंडाधिकारी आदि की तैनाती की गई है। परीक्षा केन्द्र के अंदर कोई भी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, वीक्षक या कर्मी मोबाइल नहीं रखेंगे। इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा -जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज -डीएवी हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज -वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज -आर्य कन्या हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज -इस्लामियां हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज -दिल्ली पब्लिक स्कूल, आकोपुर -महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर, मखदुम सराय -डीएवी मिडिल स्कूल -जीडीके हाई स्कूल, रसीदचक मठिया -डीएवी सेंच्यूरी पब्लिक स्कूल, कबीरमठ -ब्रज किशोर हाई स्कूल, श्रीनगर -श्रीमति राजवंशी देवी गर्ल्स हाई स्कूल -डीवीएम पब्लिक स्कूल, कंधवारा -आरएस पब्लिक स्कूल, सुरापुर -संघमित्रा पब्लिक स्कूल, मैरवा रोड -महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, गौशाला रोड -डॉन बॉस्को हाई स्कूल, वैशाखी -इमानुएल मिशन हाई स्कूल, हरदिया मोड़ नियंत्रण कक्ष से ली जायेगी संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी विज्ञान प्रौद्यिगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत कार्यालय परिचारी पद के लिए होने वाली प्रारंम्भिक परीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट में 06154-242000 पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो परीक्षा के दौरान कार्यरत रहेगा। यहां से सभी परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा। रीक्षा कक्ष, प्रवेश द्वार व कॉरिडोर में कैमरे लगाए गए हैं। इनकी निगरानी जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा की जाएगी। प्रत्येक केन्द्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। गश्ती दल दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ सक्रिय रहेंगे। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व नकलविहीन वातावरण में संपन्न कराना है। परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता को काफी गंभीरता से लिया जायेगा, इसमें दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों व अभ्यर्थियों के विरुद्ध सबसे सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी के साथ सीसीटीवी व जैमर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। परीक्षा केन्द्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध परीक्षा केन्द्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पेयजल, शौचालय व प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दिव्यांगजन परीक्षार्थियों के लिए विशेष सुविधा व सहायक कर्मियों की व्यवस्था की जाएगी। एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों के अंदर-बाहर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की भीड़-भाड़, अनुचित गतिविधियों से परीक्षा में बाधा उत्पन्न ना हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।