Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीFarmers Face Price Gouging on Urea Despite No Shortage in Sitamarhi

यूरिया की नहीं है किल्लत फिर भी महंगी बिक रही

सीतामढ़ी में यूरिया की कोई कमी नहीं है, फिर भी किसान इसे 300 रुपए प्रति बैग खरीदने को मजबूर हैं, जबकि सरकार द्वारा तय मूल्य 266.50 रुपए है। होलसेलर और खुदरा विक्रेताओं की मनमानी के कारण किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 19 Sep 2024 06:55 PM
share Share

सीतामढ़ी। जिले में यूरिया की किल्लत नहीं है। बावजूद प्रति बैग 33 से 34 रुपए अधिक दाम पर किसानों को खरीदना पड़ रहा है। निर्धारित कीमत 266.50 रुपया है। लेकिन 300 रुपए बोरा से कम में कोई भी दुकानदार देने को तैयार नहीं है। कालाबाजारी करने वाले चांदी काट रहे है और किसानों पर आर्थिक मार पड़ रही है। कृषि विभाग कालाबाजारी पर फुलस्टॉप लगाने की चाहे जितना दावा करें हकीकत यह है कि होलसेलर और खुदरा दुकानदारों की मनमानी हकीमों के आदेश पर भारी पड़ रही है। जिले के 605 दुकानों में यूरिया का 4393.345 एमटी स्टॉक है। रोपनी के 25 दिनों के बाद किसान फसल में यूरिया डालते हैं। इस वजह से अभी सबसे ज्यादा यूरिया की मांग है। मुनाफाखोरों से किसानों को बचाने के लिए उर्वरकों की सरकारी दर तय की गई है। बैग पर मूल्य भी अंकित है। बावजूद तय दाम पर किसानों को खाद नहीं मिल रही है। हद तो यह है कि कई ग्रामीण इलाकों में 310 रुपए तक एक बैग यूरिया की कीमत किसानों को चुकानी पड़ रही है। किसान संतोष कुमार, बिजेंद्र यादव, संजय महतो, विकास पासवान, प्रेम दास, रंजन सिंह, मुकेश सिंह ने बताया कि अभी धान की फसल में खाद डालने का मुख्य समय है। दुकानदार किसानों की लाचारी का फायदा उठा रहे हैं। हालांकि डीएपी, एमओपी, एनपीके व एसएसपी की मांग बहुत कम है।

यह है खाद का खेला : नाम नहीं छापने की शर्त पर कई खुदरा विक्रेता ने बताया कि अधिक कीमत पर यूरिया बिकने के लिए होलसेलर जिम्मेदार है। नियम है कि उर्वरक बनाने वाली कंपनी को खुदरा दुकान तक सरकार द्वारा तय कीमत पर खाद पहुंचानी है। लेकिन थोक दुकानदारों की मनमानी ऐसी है कि 266 रुपए प्रति बैग के हिसाब से रसीद काटते हैं। लेकिन खुदरा दुकानदारों से 270 से 280 रुपए प्रतिभा वसूलते हैं।

यूरिया के साथ दवा लेने की बाध्यता : खुदरा दुकानदारों का जो भी कहता है कि यूरिया उन्हीं को मिलता है जो होलसेलर की शर्तों को मानते हैं। शर्त नहीं मानने वाले को यूरिया नहीं दी जाती है। यूरिया लेने वाले को जाईम, जिंक, सल्फर, कैल्शियम एवं अन्य दवाई लेनी पड़ती है। जबकि जिले के किसान यूरिया को छोड़कर अन्य दवाई नहीं खरीदते हैं।

जिले में यूरिया की कमी नहीं है। अधिक कीमत मांगने जाने की शिकायत किसान विभाग में कर सकते हैं। कलाबाजारियों पर हर हाल में नकेल कसी जाएगी। किसी भी कीमत पर कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ब्रजेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी

प्रखंडवार उपलब्ध यूरिया उर्वरक की मात्रा :

प्रखंड का नाम उपलब्ध यूरिया उर्वरक (मेट्रीक टन में)

बैरगनिया 68.355

बाजपटी 165.33

बथनाहा 619.1

बेलसंड 74.34

बोखरा 128.88

चोरौत 59.775

डुमरा 381.83

मेजरगंज 148.32

नानपुर 289.8

परिहार 483.345

परसौनी 207.855

पुपरी 268.605

रीगा 150.21

रून्नीसैदपुर 456.465

सोनबरसा 497.835

सुप्पी 54.225

सुरसंड 339.075

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें