देवर के साथ भौजाई फरार, डेढ़ लाख नगद भी ले गई; नेपाल में रहता था पति, चर्चा का बाजार गर्म
पति ने पुलिस को बताया कि नेपाल में रहकर मिस्त्री का काम करता है। इधर उसकी पत्नी रामनगर शहर के एक मुहल्ले में स्थित अपने मायके आई थी। वहीं से उसकी पत्नी और तीन साल की बच्ची को लेकर चंदन फरार हो गया।
बिहार के पश्चिम चंपारण में एक युवक अपने भाई की पत्नी को लेकर फरार हो गया। इस सबंध में गौनाहा निवासी रोहित राज श्रीवास्तव ने एक प्राथमिकी रामनगर थाने में दर्ज कराई है। पीड़ित पति ने अपने ममेरे भाई चंदन कुमार, मामा जोगिंदर प्रसाद श्रीवास्तव और मामी को नामजद कराया है। उसने इन लोगों पर शादी की नीयत से अपने पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस एफआईआर दर्ज करके कांड की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
पुलिस को दिए आवेदन में उसने बताया है कि वह नेपाल में रहकर मिस्त्री का काम करता है। इधर उसकी पत्नी रामनगर शहर के एक मुहल्ले में स्थित अपने मायके आई थी। वहीं से उसकी पत्नी और तीन साल की बच्ची को लेकर चंदन फरार हो गया। पति ने पुलिस को बताया है कि वह मेहनत मजदूर करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। काम की तलाश में ही वह नेपाल गया जहां मेहनत करता था और परिवार चलाने के लिए पत्नी को पैसे भी भेजता था। लेकिन अपने ममरे भाई ने ही उसे दगा दिया। ममेरे भाई ने उसका परिवार तबाह कर दिया। पति ने सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्वाई की मां की है।
पति अपनी पत्नी पर घर में रखा डेढ़ लाख रुपया नगद और गहना भी साथ ले जाने का आरोप लगाया हैं। कहा है कि पत्नी उसे कंगाल कर गई। पति ने पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। इस मामले में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं। आरोपी भाई और फरार महिला की तलाशी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस बीच उनके फरार होने को लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चा हो रही है।