Hindi Newsबिहार न्यूज़Single lane roads will be doubled road construction department to ask for budget road accidents will decrease

बिहार में सिंगल लेन रोड डबल होंगे, पथ निर्माण विभाग मांगेगा बजट; सड़क हादसों में कमी आएगी

पथ निर्माण विभाग बिहार के सिंगल लेन सड़कों को डबल करेगा। इसके लिए राज्य सरकार से आगामी बजट में फंड मांगा जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 1 Nov 2024 09:31 PM
share Share

बिहार की नीतीश सरकार चुनिंदा सिंगल लेन सड़कों को डबल करेगी। इसके लिए आगामी बजट में पैसे की मांग की जाएगी। उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने किया कि आगामी साल में पथ निर्माण विभाग की वैसी सड़कें जो सिंगल लेन हैं और जिनकी चौड़ाई 3.75 मीटर है, उन्हें डबल लेन किया जाएगा। इससे राज्य में सड़क हादसों में कमी आएगी।

शहर की प्रमुख सड़कें यानी एमडीआर को भी सिंगल लेन से डबल लेन किया जाएगा। इसके लिए आगामी बजट में अतिरिक्त राशि की आवश्यकता होगी। वर्तमान में करीब 360 किलोमीटर सड़क जो राज्य उच्च पथ एवं एमडीआर के अंतर्गत आती हैं, उन्हें चौड़ा किया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में विभाग के द्वारा 90 परियोजनाओं को समय-सीमा के अंतर्गत पूर्ण करा लिया गया है।

आगामी वित्तीय वर्ष को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तुरंत कार्य योजना तैयार करें जिससे अगले वर्ष प्रस्तावित कार्यों की शुरुआत की जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए आगामी बजट में राशि उपलब्ध कराए जाने हेतु विभाग के स्तर पर प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:पटना में नए निर्माण कार्यों पर 8 नवंबर तक रोक, छठ पूजा से पहले रोड होंगे चकाचक

बता दें कि बिहार में सड़क हादसे में हर साल सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है। पथ निर्माण विभाग की ओर से सड़क हादसों में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सिंगल लेन सड़कों को चौड़ा किए जाने के बाद वाहन चालकों को आवागमन में सुविधा होगी। इससे यात्रा का समय भी कम होगा और सड़क हादसे भी घटेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें