पटना में नए निर्माण कार्यों पर 8 नवंबर तक रोक, छठ पूजा से पहले रोड होंगे चकाचक
छठ पूजा पर व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटना जिला प्रशासन ने सभी एजेंसी को नया निर्माण कार्य शुरू नहीं करने का निर्देश दिया है। वहीं, राजधानी की सभी प्रमुख सड़कों की छठ पूजा से पहले मरम्मत कर दी जाएगी।
बिहार की राजधानी पटना में आगामी 30 अक्टूबर से छठ पूजा महापर्व की समाप्ति तक नए निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। पटना के डीएम चंद्रशेखर की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया। इस संबंध में सभी एजेंसियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। रोक के बावजूद अगर निर्माण कार्य किया जाता है तो संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थानाध्यक्ष एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। वहीं, छठ पूजा से पहले शहर की सभी सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा।
पटना के डीएम चंद्रशेखर ने गुरुवार को कहा कि 5 नवंबर को नहाय-खाय से छठ महापर्व का अनुष्ठान शुरू हो रहा है। सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि छठ पूजा शुरू होने से तीन दिन पहले यानी 2 नवंबर तक सभी सड़कों की मरम्मत करेंगे ताकि वाहनों से आने-जाने में दिक्कत नहीं हो। डीएम की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में छठ महापर्व के अवसर पर सड़कों की मरम्मत एवं यातायात प्रबंधन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। डीएम द्वारा सभी निर्माण एजेंसियों को पर्व-त्योहार के दौरान सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की ससमय मरम्मत कराने और यातायात में अवरोधों को दूर करने का निर्देश दिया गया।
पटना के शहरी क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के तहत कराए जा रहे निर्माण कार्य के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों एवं यातायात में अवरोध से दुर्घटना की आशंका और जाम की समस्या को देखते हुए सभी की मरम्मत और यातायात प्रबंधन पर जोर दिया गया है। बैठक में सभी 21 सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत घाटों की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया गया। अशोक राजपथ, दीघा, पटना सिटी, गांधी मैदान एवं अन्य पथों पर गड्ढों की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया।
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा जेपी गंगा पथ, अशोक राजपथ एवं अन्य भीड़भाड वाले जगहों में छठ महापर्व के अवसर पर सुगम यातायात व्यवस्था के लिए एक बहुसदस्यीय समिति का निर्माण किया गया है। इस समिति में पटना सदर एसडीओ, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था, उप महाप्रबंधक, बीएसआरडीसीएल एवं कार्यपालक अभियंता पाटलिपुत्र अंचल, नगर निगम सदस्य के तौर पर नामित किए गए हैं।