Hindi Newsबिहार न्यूज़Sindoor named 13 children born in same hospital on night of India attack on Pakistan terror camps

पाक आतंकी ठिकानों पर हमले की रात एक ही अस्पताल में जन्मे 13 बच्चों का नाम रखा सिंदूर

आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सेना के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर वाली रात को मुजफ्फरपुर के केजरीवाल अस्पताल में जन्मे 13 बच्चों का नाम उनके अभिभावकों ने सिंदूर रख दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मुजप्फरपुरFri, 9 May 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on
पाक आतंकी ठिकानों पर हमले की रात एक ही अस्पताल में जन्मे 13 बच्चों का नाम रखा सिंदूर

आतंकवाद का अंत करने के लिए भारतीय सेना की ओर से चलाया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ देशवासियों के जज्बात से जुड़ गया है। पाकिस्तान पर हमले की रात बिहार के मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में जन्मे 13 बच्चों का नाम उनके अभिभावकों ने सिंदूर रखा है। राष्ट्रीय गौरव के पल को यादगार बनाते हुए इन बच्चों के हर जन्मदिन पर हमारी सेना का शौर्य भी याद किया जाएगा। चर्चा होती रहेगी कि कैसे पहलगाम में बहनों के माथे का सिंदूर छीनने वालों को हमारे जांबाजों ने जमींदोज कर दिया।

मुजफ्फरपुर के केजरीवाल अस्पताल में मंगलवार और बुधवार को 47 बच्चों का जन्म हुआ था, जिनमें 13 बच्चों का नाम परिजनों ने सिंदूर रखा। इन नवजात के माता-पिता की ख्वाहिश है कि उनके बच्चे बड़े होकर भारतीय सेना में जाएं और देश की रक्षा करते हुए अपने नाम के उद्देश्य को सार्थक करें।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर से नेपाल में भी जश्न, पाक के खिलाफ भारत की कार्रवाई से खुश हैं लोग

जाफरपुर निवासी पवन सोनी को मंगलवार को बेटा हुआ। उन्होंने कहा कि बेटे का नाम सिंदूर रखा है। बड़ा होकर वह भारतीय सेना में शामिल हो, यही हमारा सपना है। कहा कि ‘सिंदूर’ सिर्फ नाम नहीं, बल्कि इसमें देशभक्ति का भाव समाहित है।

हर साल मनाएंगे सेना की सफलता का जश्न :

कन्हारा निवासी हिमांशु राज ने अपनी बेटी का नाम ‘सिंदूर’ रखा है। मंगलवार को उनकी बच्ची का भी जन्म हुआ। उनका कहना है कि अपनी बेटी के जन्मदिन के साथ वह हर साल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सेना की सफलता का जश्न मनाएंगे। यह देशवासियों के लिए गौरव का क्षण है, जब हमारी सेना ने पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

ये भी पढ़ें:आईबी अफसर की तेरहवीं पर ही हुआ ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम में गई थी जान

केजरीवाल अस्पताल के शिशु विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि सिंदूर सिर्फ ऑपरेशन की सफलता का प्रतीक नहीं, बल्कि यह दर्शाता है कि शहर वासियों के दिल में सेना और देश के प्रति कितना सम्मान है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें