Hindi Newsबिहार न्यूज़Shyam Rajak met CM Nitish as soon as he joined JDU national spokesperson Rajiv Ranjan also met him

जेडीयू में शामिल होते ही CM नीतीश से मिले श्याम रजक, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने भी की मुलाकात

नीतीश कुमार की जेडीयू में आज पूर्व मंत्री श्याम रजक अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए। जिसके बाद उन्होने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान पार्टी के नए राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने भी मुलाकात की। और मुख्यमंत्री का आभार जताया।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोSun, 1 Sep 2024 08:30 PM
share Share

पूर्व मंत्री श्याम रजक अपने समर्थकों के साथ रविवार को जदयू में शामिल हो गए। जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इसके बाद श्याम रजक ने एक अणे जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की तथा उनके प्रति आभार जताया।

इसके अलावा राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। आपको बता दें जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने हअपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके पीछे उन्होंने निजी कारण बताएं हैं। जिसके बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजीव रंजन प्रसाद को जेडीयू का प्रवक्ता नियुक्त किया है। जेडीयू ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीएम नीतीश से श्याम रजक और राजीव रंजन की मुलाकात की फोटो शेयर की हैं।

मिलन समारोह में संजय कुमार झा ने कहा कि श्याम रजक जमीन से जुड़े नेता रहे हैं। उन्होंने हमेशा समाज के शोषित और वंचित वर्ग के हित में अपनी आवाज को बुलंद की है। आज पूरे देश में दलितों में उप-वर्गीकरण की चर्चा हो रही है, लेकिन इसकी शुरुआत सबसे पहले बिहार से हुई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महादलित समाज के उत्थान के लिए निरंतर काम किया है।

प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जदयू ने हमेशा समाजवादी संस्कार और विचार को सुरक्षित करने का काम किया है। श्याम रजक के पुनः जदयू में आने से हमारी पार्टी की मुहिम को नई ताकत और ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने घरवापसी का जो समय चुना वह बड़ा महत्वपूर्ण है, 2025 का चुनाव हमारे सामने है और हमें बड़ी लड़ाई लड़नी है।

श्याम रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने तमाम महापुरुषों के सपनों को धरातल पर उतारने का काम किया है और विगत 19 वर्षों के शासन में उन्होंने प्रदेश की तस्वीर बदली है। उन्होंने कहा कि राजद का समाजवाद अब भ्रष्टाचार और परिवारवाद में तब्दील हो चुका है। राजद में राजनीति सिर्फ वक्तव्य के लिए होता है, काम के लिए नहीं। वहां मुझे घुटन महसूस हो रही थी।

ये भी पढ़ें:लालू को छोड़ फिर नीतीश के हुए श्याम रजक, बोले- घुटन में जी रहा था

इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, मंत्री रत्नेश सदा, सुनील कुमार, जमा खान, विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ, रवीन्द्र प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री रंजू गीता आदि उपस्थित थे।

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से सुपौल की जिला परिषद पूनम कुमारी, राजद के प्रदेश महासचिव मेजर राज कुमार रजक समेत अजय कुमार रजक, फैयज अहमद, जितेन्द्र ठाकुर, इंदु देवी, सुरेन्द्र नाथ चौधरी, श्याम सुंदर दास आदि शामिल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें