कनपट्टी पर कट्टा, फिर भी बदमाशों पर भारी पड़ा दुकानदार; जमीन पर पटक दिया, दो गिफ्तार
थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि दुकानदार से रंगदारी मांगने के बाद बाइक से भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने पीछा कर कौआखोंच गांव के समीप धर दबोचा। उन्होंने बताया कि उनके पास एक देसी कट्टा , दो जिंदा कारतूस,दो मोबाइल तथा बाइक को जब्त कर लिया गया।
करगहर थाना क्षेत्र के अमवलिया गांव के समीप स्थित वैश्यपुरा पथ में शनिवार को दिन दहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने एक दुकानदार से एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी । दुकानदार ने पुलिसिया अदांज में हथियारबंद अपराधी को जमीन पर पटक दिया । जिसे दोनों अपराधी भाग खड़े हुए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक से भाग रहे दोनों अपराधियों को कौआखोंच गांव के समीप हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया ।
घटना के संबंध में श्री राम इंटरप्राइजेज नयका रोड के प्रोपराइटर आलोक कुमार ने बताया कि सुबह 11 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था कि दुकान के समीप सड़क पर बाइक सवार दो युवकों में से एक दुकान पर आया और कमर से कट्टा निकाल कर मेरी कनपटी में लगा दिया और कहा कि यहां दुकान चलाना है तो एक लाख रंगदारी मुझे दो । मैंने अपनी लाचारी जहिर करते हुए मौका देख जूडो कराटे स्टाइल में जमीन पर पटक दिया और उसका हथियार छीनने की कोशिश करने लगा। इस बीच जमीन पर गिरे अपराधी ने अपने दूसरे साथी को आवाज लगाई।इस पर वह बाइक से उतरकर दुकान की ओर बढ़ने लगा तभी मेरी पकड़ ढीली पड़ गई और वह दोनों बाइक से भाग निकले । जिसकी सूचना मैंने तत्काल पुलिस को दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया।
थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि दुकानदार से रंगदारी मांगने के बाद बाइक से भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने पीछा कर कौआखोंच गांव के समीप धर दबोचा । उन्होंने बताया कि उनके पास एक देसी कट्टा , दो जिंदा कारतूस,दो मोबाइल तथा बाइक को जब्त कर लिया गया । गिरफ्तार अपराधी अंकित राय और उसी गांव के अभिषेक पाठक थाना क्षेत्र के भलुनी गांव के निवासी हैं । उन्होंने बताया कि विगत 12 अगस्त को उक्त अपराधियों द्वारा उक्त दुकान में 5 लाख की चोरी की गई थी । जिसे पुलिस को तलाश थी । गिरफ्तार अपराधियों को न्यायालय भेजने की कार्रवाई की जा रही है।