6 लाख की सुपारी देकर शूटर बुलाए, छोटे भाई को मरवाया; मर्डर का सनसनीखेज खुलासा
नवगछिया (भागलपुर) में विपीन गुप्ता नाम के शख्स ने 6 लाख रुपये की सुपारी देकर शूटर बुलाए। फिर अपने छोटे भाई विनीत गुप्ता की गोली मारकर हत्या करवा दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।

बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में 4 मई की रात किराना व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। विनय को उसके बड़े भाई विपीन गुप्ता ने ही मरवाया था। दोनों के बीच संपत्ति और पैसों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। विपीन ने शूटर को 6 लाख रुपये की सुपारी दी और फिर अपने छोटे भाई को मरवा दिया।
पुलिस ने विपीन गुप्ता कर लिया है। इसके अलावा मुख्य शूटर मुकेश झा समेत 3 अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है। नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मर्डर केस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी। 3 टीमों ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फिर वारदात में शामिल शूटर की पहचान कर उन्हें पकड़ा गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा को भी बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि विनय गुप्ता का उनके भाई विपीन गुप्ता से विवाद चल रहा था। इसी के चलते विपीन ने 6 लाख रुपये में अपने भाई के मर्डर की सुपारी दी थी। गिरफ्तार शूटर मुकेश और उसके साथी अनमोल पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
विनय गुप्ता नवगछिया में पूजन सामग्री बेचने वाली दुकान चलाते थे। 4 मई की रात करीब साढ़े 9 बजे वह दुकान पर अपने स्टाफ के साथ बैठकर हिसाब कर रहे थे। तभी नकाबपोश बदमाश ने आकर उन्हें गोली मार दी, फिर आराम से पैदल ही वहां से निकल गया। विनय की मौके पर ही मौत हो गई।