Hindi Newsबिहार न्यूज़SHO demanded bribe in name of managing case one year old audio went viral suspended

केस मैनेज करने के नाम पर थानेदार ने मांगी रिश्वत, एक साल पुराना ऑडियो वायरल; सस्पेंड

पूर्णिया जिले के जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष झा को रिश्वत मांगने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। थानेदार का एक साल पुराना ऑडियो हाल ही में वायरल हो गया था, इसमें वे केस मैनेज करने के नाम पर रुपये मांगते हुए सुनाई दे रहे हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान संवाददाता, पूर्णियाTue, 4 March 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
केस मैनेज करने के नाम पर थानेदार ने मांगी रिश्वत, एक साल पुराना ऑडियो वायरल; सस्पेंड

बिहार के पूर्णिया जिले में एक थानेदार का एक साल पहले रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हो गया। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने वायरल ऑडियो की जांच के बाद जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा को सस्पेंड कर दिया। जांच में सामने आया कि जिस व्यक्ति ने ऑडियो वायरल किया, वह थानेदार का पुराना करीबी रहा है। दोनों के बीच जब मनमुटाव हुआ तो शख्स ने ऑडियो का एक अंश वायरल कर दिया। इससे पुलिस विभाग की किरकिरी हो गई।

एसपी ने कहा कि उन्होंने खुद ऑडियो की जांच की। थानेदार संतोष झा ने एक साल पहले केस मैनेज करने के नाम पर रुपये की मांग की थी। उन्होंने कुछ रुपये लिए भी थे। इस कारण उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया गया।

हालांकि, पुलिस को पूरा ऑडियो अभी तक नहीं मिल पाया है। ऑडियो वायरल हे के बाद यह कहा जा रहा था कि स्मैक की तस्करी के एक मामले को मैनेज करने के लिए थानेदार ने आरोपी से रूप ये की डिमांड की थी। पहले यह ऑडियो बीते 13 फरवरी का बताया गया। एसपी की जांच में सामने आया कि यह पिछले साल मार्च महीने का है। जिस केस के लिए थानेदार ने रुपये की मांग की थी, उसमें आरोपी जेल भी जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:थानेदार ने कार में महिला पुलिस को गंदे तरीके से छुआ, शिकायत के बाद ऐक्शन

दूसरी ओर, थानेदार संतोष झा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम के कारण उन्हें फंसाने का षडयंत्र रचा गया। हाल में शराब बरामदगी के मामले में गिरफ्तार एक युवक को छुड़ाने के लिए पैरवी आई थी। जिसे नहीं सुना गया तो उनके खिलाफ साजिश रच दी गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें