Hindi Newsबिहार न्यूज़Shivraj Singh Chauhan entered pond says Makhana will become super food in world

तालाब में उतरे शिवराज सिंह चौहान, बोले- मखाना सूपर फूड बनकर दुनिया में छा जाएगा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दरभंगा में रविवार को तालाब में उतरकर मखाना की खेती की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मखाना सूपर फूड बनकर पूरी दुनिया में छा जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, दरभंगाSun, 23 Feb 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
तालाब में उतरे शिवराज सिंह चौहान, बोले- मखाना सूपर फूड बनकर दुनिया में छा जाएगा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के दरभंगा जिले में रविवार को मखाना किसानों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने तालाब में उतरकर अपने हाथों से मखाना का पौधा लगाया। उन्होंने कहा कि जल्द ही मखाना सुपर फूड के रूप में पूरी दुनिया में छा जाएगा। इसके लिए मखाना की बेहतर मार्केटिंग, ब्रांडिंग और पैकेजिंग की व्यवस्था की जाएगी। मखाना उत्पादकों को उचित मूल्य मिले, इसके लिए घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बाजार को भी विकसित किया जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों से बात किए बिना बिहार में मखाना बोर्ड का गठन नहीं किया जाएगा।

बिहार दौरे पर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को दरभंगा के दिल्ली मोड़ स्थित राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र परिसर में मखाना किसानों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि लीज पर जमीन लेकर मखाना की खेती करने वाले किसानों को सरकारी अनुदान सहित अन्य लाभ नहीं मिलते हैं। अब ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि लीज पर खेत लेकर मखाना की खेती करने वाले किसानों को भी सरकारी अनुदान सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि मखाना किसानों की बेहतरी के लिए मखाना की बेहतर मार्केटिंग, ब्रांडिंग और पैकेजिंग की व्यवस्था की जाएगी।

शिवराज ने कहा कि मखाना उत्पादक किसानों से बात किए बिना मखाना बोर्ड का गठन करना उन्हें सही नहीं लगा, इसलिए यहां वे मखाना किसानों से बात करने आए हैं। यहां किसानों से बात कर उन्होंने उनकी तकलीफों को जाना है। उन्होंने कहा कि आईसीएआर अब कांटारहित मखाना का बीज विकसित करने की दिशा में भी काम करेगा। इसके अलावा इस क्षेत्र में यांत्रिकीकरण की प्रक्रिया अपनाने से भी किसानों की परेशानी दूर की जा सकती है। ऐसे यंत्र बनाए जाएंगे जो मखाना के बीज को पानी में से आसानी से खींच सके।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी अपने बंगले तक ही सीमित नहीं रहते, शिवराज सिंह का तेजस्वी पर पलटवार

उन्होंने कहा कि बटाई पर खेत लेकर मखाना की खेती करने वाले किसानों को भी फायदा हो, इसके लिए भी काम किया जाएगा। इसके अलावा मखाना उत्पादकों के लिए प्रशिक्षण शिविर, कार्यशाला, कौशल विकास आदि की दिशा में भी गंभीरता से काम होगा। उन्होंने सोमवार को भागलपुर में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में आने की भी लोगों से अपील की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री हरि सहनी, सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, मधुबनी सांसद डॉ. अशोक यादव आदि भी मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें