वो मेरी पत्नी हैं, गलती से बच्चे ने डाला वीडियो; महिला के साथ वीडियो वायरल होने के दावे पर BPSC टीचर ने क्या कहा
BPSC टीचर मिथिलेश कुमार ने कहा, ‘यह वीडियो मेरे फैमिली की है। मेरी पत्नी हैं। यह साल 2017 का वीडियो है। मेरा मोबाइल में यह वीडियो था। मेरे बच्चा इस वीडियो को डिलीट कर रहा था। लेकिन गलती से यह वीडियो शिक्षा विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में चला गया।’
बिहार में स्कूल टीचर का एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कई मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस वीडियो में जिले के धनौती प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मिथिलेश कुमार एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ऐक्शन लेने में जुटा हुआ है। लेकिन अब इस पूरे मामले में स्कूल के टीचर मिथिलेश कुमार ने खुद सामने आकर इस वीडियो की हकीकत बयां की है।
BPSC टीचर मिथिलेश कुमार ने कहा, 'यह वीडियो मेरे फैमिली की है। मेरी पत्नी हैं। यह साल 2017 का वीडियो है। मेरा मोबाइल में यह वीडियो था। मेरे बच्चा इस वीडियो को डिलीट कर रहा था। लेकिन गलती से यह वीडियो शिक्षा विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में चला गया। साल 2017 में ही यह मामला शांत हो गया था। अब एक बार फिर मुझसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। मैंने सर को स्पष्टीकरण में बताया है कि वो मेरी पत्नी है।'
मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यह वीडियो शिक्षक मिथिलेश कुमार के लिए गले का फांस बन चुका है। 'ABP न्यूज' ने अपनी रिपोर्ट में जिला शिक्षा पदाधिकारी रश्मि रेखा के हवाले से कहा है कि डीईओ ने बताया कि वीडियो में दिख रहे शिक्षक का नाम मिथिलेश कुमार है। वो प्राथमिक विद्यालय धनौती में पदस्थापित हैं। इस वायरल वीडियो के आधार पर डीपीओ स्थापना ने आरोपी शिक्षक से जवाब मांगा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि इस वीडियो की जांच कराई जाएगी। यह वीडियो कब का है इसका पता लगाया जा रहा है। साथ ही साथ यह भी पता करने की कोशिश की जा रही है कि वीडियो में दिख रही महिला कौन है।