Hindi Newsबिहार न्यूज़Shahrukh pretending to be Sonu raped Inter student Incident in moving car two arrested Aurangabad Bihar

शाहरुख ने सोनु बनकर इंटर की छात्रा से किया रेप; चलती कार में वारदात, दो गिरफ्तार

पीड़िता के पिता औरंगाबाद के रहने वाले हैं। शाहरुख नामक एक युवक ने सोनु बनकर उसके साथ दोस्ती कर ली और परेशान करने लगा। परिजनों ने उसे नाना के घर भेज दिया तो आरोपी वहां भी पहुंच गया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 27 Oct 2024 11:58 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के औरंगाबाद की किशोरी से चलती कार में दुष्कर्म की वारदात की घटना सामने आई है। झारखंड के गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र में गढ़वा-अंबिकापुर एनएच 343 पर गुलेरिया ढोंढ़ा के पास शनिवार सुबह चलती कार में रेप किया गया। पीड़िता इंटर की छात्रा है जो अपने नाना के घर पर रहती ती। नाना के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता के परिजन बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं। पीड़िता रंका थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में अपने नाना के घर एक साल से रह रही है। बिहार में रहने के दौरान ही शाहरुख नामक एक युवक ने सोनु बनकर उसके साथ दोस्ती कर ली। मोहम्मद शाहरुख औरंगाबाद जिले के सारीसंडा का निवासी है। जब आरोपी शाहरुख छात्रा को परेशान करने लगा तब, परिजनों ने उसे रंका थाना क्षेत्र स्थित उसके नाना के घर भेज दिया था।

ये भी पढ़ें:मौसी के यहां रहकर पढ़ती थी लड़की, भाई ने मौका पाकर किया रेप; थाने में शिकायत

शनिवार सुबह आरोपी ने लड़की को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। लड़की रंका में कोचिंग जाती है। फोन पर बात करके आरोपी लड़की के पास पहुंच गया और कोचिंग आने के दौरान ही उसने लड़की को कार में बैठा लिया। आरोपी ने छात्रा के साथ गढ़वा के गुलेरियाढोंढ़ा में चलती कार में दुष्कर्म किया।

ये भी पढ़ें:बिहार में रेप पीड़िता लापता, परिवार का दावा- आरोपी के घरवालों ने किया किडनैप

जब पीड़िता देर तक घर नहीं पहुंची तब परिजन खोजबीन करने लगे। इसी दौरान, गुलेरिया ढोंढ़ा में काले रंग की कार सड़क किनारे खड़ी देखी। शक होने पर कार के अंदर देखा तो लड़की अंदर अस्त व्यस्त अवस्था में पड़ी हुई मिली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद शाहरूख समेत चालक तौकीर अंसारी उर्फ फरहान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कोर्ट में पेश करके दोनों को जेल भेज दिया है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें