Hindi Newsबिहार न्यूज़father alleged his rape victim daughter kidnapped by accused family members in jahanabad

बिहार में रेप पीड़िता लापता, परिवार का दावा- आरोपी के घरवालों ने किया किडनैप; पुलिस पर संगीन इल्जाम

पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि आरोपित युवक जो अभी जेल में बंद हैं उसके परिजनों द्वारा लड़की के परिजनों पर सुलहनामा का दबाव बनाया जाने लगा। जिसके लिए लड़की पक्ष के लोग तैयार नहीं हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमWed, 23 Oct 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के जहानाबाद जिले में एक नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी के घरवालों पर अब लड़की को अगवा करवाने का आरोप लग रहा है। पीड़ित लड़की लापता है और अब पीड़ित परिवार वालों ने यह आरोप लगाया है। आरोप है कि 14 अक्टूबर को पीड़िता को सिकरिया थाना क्षेत्र के रसलपुर से अगवा किया गया है। परिवार का यह भी आरोप है कि इस मामले में पुलिस अपहरण का केस नहीं दर्ज कर रही है और परिजन भटकने को मजबूर हैं। दरअसल नौ सितम्बर को नाबालिग लड़की के साथ स्कूल जाने के क्रम में रास्ते में गांव के ही युवक द्वारा दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में लड़की के परिजनों द्वारा हुलासगंज थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी।

पुलिस द्वारा आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इधर इस वारदात के बाद पीड़िता को उसके उसकी रिश्तेदार के पास भेज दिया गया था। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि आरोपित युवक जो अभी जेल में बंद हैं उसके परिजनों द्वारा लड़की के परिजनों पर सुलहनामा का दबाव बनाया जाने लगा। जिसके लिए लड़की पक्ष के लोग तैयार नहीं हैं। अब पीड़ित परिवार का आरोप है कि लड़के पक्ष के लोगों द्वारा रसलपुर से 14 अक्टूबर को लड़की को अगवा कर लिया गया है।

उनका दावा है कि अपहरण में शामिल लोगों की जानकारी मोबाइल ऑडियो से हुई बातचीत से प्रमाणित भी हो रही है। इस मामले में जब लड़की के पिता का कहना है कि जब वो आवेदन देने सिकरिया थाने पहुंचे तो पुलिस ने आवेदन लेने से इंकार कर दिया और हुलासगंज थाने में संपर्क करने की सलाह दी गई। वहीं हुलासगंज थाना प्रभारी ने घटना स्थल उनके थाना क्षेत्र में नहीं होने पर सिकरिया थाना भेजने की बात कही। लड़की के पिता ने बताया कि इस तरह सिकरिया थाने में चार बार और हुलासगंज थाने में दो बार तथा आरक्षी अधीक्षक से भी मुलाकात के बावजूद अब तक प्राथमिकी भी दर्ज़ नहीं हो सकी है। इस संबंध में सिकरिया के थानाध्यक्ष शशिकांत झा ने पूछे जाने पर इस घटना की जानकारी से इनकार कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें