Hindi Newsबिहार न्यूज़Shahabuddin did not come out of his grave his son Owaisi MLAs angry over Osama Shahab joining RJD

'शहाबुद्दीन कब्र से निकलकर नहीं आए, उनका बेटा...', ओसामा शहाब के RJD में जाने पर भड़के ओवैसी के विधायक

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के आरजेडी में शामिल होने पर एमआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि शहाबुद्दीन खुद कब्र से निकलकर बाहर नहीं आए हैं। उनका बेटा शामिल हुआ है। आरजेडी के पास कोई मुस्लिम चेहरा नहीं है, अपनी कमजोरी का एहसास राजद को है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 1 Nov 2024 11:14 AM
share Share
Follow Us on

दिवगंत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के आरजेडी में शामिल होने के बाद से बिहार में सियासत तेज हो गई है। पहले जेडीयू और बीजेपी ने लालू यादव की पार्टी राजद पर हमला बोला। अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के बिहार अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने आरजेडी को घेरा है। उन्होने कहा कि राजद के पास कोई मुस्लिम चेहरा नहीं है, और अपनी कमजोरी का एहसास हो चुका है। इसलिए ये लोग तमाशा कर रहे हैं।

एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि आरजेडी में ओसामा शहाब शामिल हुआ है, शहाबुद्दीन का बेटा। शहाबुद्दीन खुद कब्र से निकलकर बाहर नहीं आए हैं। वो बड़े लीडर थे। इन लोगों की ओसामा शहाब की दुर्गति की है। राबड़ी देवी की सरकार बनाने में ओसामा के पिता शहाबुद्दीन ने जान की बाजी लगा दी थी। वो शहाबुद्दीन सिसक-सिसक कर मर गए, उनकी लाश को भी देखने वाला कोई नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे RJD में गए, ओसामा के चुनाव लड़ने पर भी बोले तेजस्वी

बिहार में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के आरजेडी में शामिल होने के बाद से सियासत तेज हो गई है। पहले जेडीयू और बीजेपी ने लालू यादव की पार्टी राजद पर हमला बोला। अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के बिहार अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने आरजेडी को घेरा है। उन्होने कहा कि राजद के पास कोई मुस्लिम चेहरा नहीं है, और अपनी कमजोरी का एहसास हो चुका है। इसलिए ये लोग तमाशा कर रहे हैं।

एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि आरजेडी में ओसामा शहाब शामिल हुआ है, शहाबुद्दीन का बेटा। शहाबुद्दीन खुद कब्र से निकलकर बाहर नहीं आए हैं। वो बड़े लीडर थे। इन लोगों की ओसामा शहाब की दुर्गति की है। राबड़ी देवी की सरकार बनाने में ओसामा के पिता शहाबुद्दीन ने जान की बाजी लगा दी थी। वो शहाबुद्दीन सिसक-सिसक कर मर गए, उनकी लाश को भी देखने वाला कोई नहीं हुआ।

|#+|

अख्तरुल ने कहा कि शहाबुद्दीन की विधवा हिना शहाब जब इलेक्शन लड़ीं, तो आरजेडी ने उन्हें हराने में रोल अदा किया। तो शायद शहाबुद्दीन के बेटे भी घबरा गए। आरजेडी के पास कोई मुस्लिम चेहरा भी नहीं तो इन लोगों को अपनी कमजोरी का एहसास है। इसलिए ये लोग सिर्फ तमाशा कर रहे हैं। आपको बता दें आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने ओसामा शहाब को पार्टी सदस्यता दिलाई थी। इस मौके पर तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।

एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि जैसे बिरयानी बनाते वक्त उसमें तेज पत्ता, खड़े मसाले डाले जाते हैं, और फिर पक जाने पर उसे सबसे पहले निकाल दिया जाता है। वैसी ही हालत मुसलमानों की सियासी दलों ने कर दी है। इलेक्शन के वक्त मुस्लिमों की बातें होती है। उन्हें मुद्दा बनाया जाता है। और जब सरकार बन जाती है। तो उन्हें भुला दिया जाता है। मुस्लिमों के साथ सिर्फ धोखा हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें