Hindi Newsबिहार न्यूज़Sex work and wine in hotel of Nalanda Bihar 10 arrested in police raid

होटल में शराब और शबाब; पुलिस ने रेड मारा तो मची खलबली, महिला-लड़की समेत 10 धराए

गिरफ्तार युवती और महिला बिहारशरीफ के बाहर की रहने वाली बताई जा रही हैं। वहीं कुछ युवक बाहर के हैं हालांकि पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाने लाई और पूछताछ की जा रही है। इलाके में चर्चा है कि इन सभी होटलों में अवैध तरीके से बाहर से युवती को बुलाकर धंधा कराया जाता है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नालंदाThu, 3 Oct 2024 07:46 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में होटलों में शराब और जिस्मफरोशी के कारोबार की खबरें अक्सर आती रहती हैं। पुलिस की कार्रवाई में अक्सर आरोपी पकड़े जाते हैं और जेल भी जाते हैं। लेकिन ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहा। ताजा मामला नालंदा से है जहां विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने जब होटलों में रेड किया तो खलबली मच गई। सिर्फ बस स्टैंड के पास स्थित दो होटलों से 10 लोग पकड़े गए जिनमें महिला औल लड़की भी शामिल है। पुलिस की कार्रवाई जारी है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि शहर के होटलों में सेक्स रैकेट का धंधा चलाया जाता है। डीएसपी नुरल हक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। विशेष अभियान के तहत बस स्टैंड के पास स्थित होटलों में छापेमारी आभियान चलाया गया तो लड़कों और लड़िकियों को पकड़ा गया। डीएसपी सदर ने बताया कि चार लड़कों को पुलिस ने होटल से पकड़ा उनके साथ तीन लड़कियों और एक महिला को भी पकड़ा गया। लेकिन पुलिस ने पूछताछ के बाद एक युवती को हिरासत में लिया और महिला को भी थाने पर ले गई। अन्य लड़कियों के परिजनों को सूचना देकर सत्यापन कराया गया। डीएसपी ने यह भी बताया कि सभी के परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है। कुछ युवक और युवती के परिजन थाना पर आए।

ये भी पढ़ें:मॉल के बेसमेंट में सेक्स रैकेट, व्हाट्सएप ग्रुप से फंसाते थे ग्राहक; 5 धराए

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवती और महिला बिहारशरीफ के बाहर की रहने वाली बताई जा रही हैं। वहीं कुछ युवक बाहर के हैं हालांकि पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाने लाई और पूछताछ की जा रही है। इलाके में चर्चा है कि इन सभी होटलों में अवैध तरीके से बाहर से युवती को बुलाकर धंधा कराया जाता है और मोटी रकम ली जाती है। हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में सेक्स रैकेट के खिलाफ ऐक्शन, कई होटलों में एक साथ छापा; 10 अरेस्ट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बस स्टैंड के पास जिस होटल में पुलिस ने कार्रवाई की की गई और युवक-युवतियों को पकड़ा गया उस होटल से पहले भी रेड मारा गया था और शराब के साथ-साथ लड़का और लड़की को पकड़ा गया था। उस समय भी कानूनी कार्रवाई की गई थी। मगर इस बार भी यह अवैध तरीके से गलत कार्य किया जा रहा था। डीएसपी ने कहा कि होटल के मैनेजर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सदर डीएसपी ने यह भी बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस को सूचना है कि ये लोग सेक्स वर्क के साथ नशे का भी कारोबार करता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें