सीतामढ़ी में सेक्स रैकेट के खिलाफ पुलिस का ऐक्शन, कई होटलों में एक साथ छापा; 10 गिरफ्तार
सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया स्थित कई होटलों में पुलिस ने छापेमारी कर गलत काम कर रहे ग्राहक, महिलाएं, मैनेजर समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया।
बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया में सेक्स रैकेट के खिलाफ पुलिस ने रविवार को ताबड़तोड़ ऐक्शन लिया। इलाके के कई आवासीय होटलों में छापेमारी कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने दो मैनेजर और एक होटल मालिक को भी गिरफ्तार किया है। इन पर होटल में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप है।
थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि डीएसपी सदर रामकृष्णा के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। टीम ने बैरगनिया के मेन रोड स्थित अतिथि विश्राम गृह में छापेमारी कर पूर्वी चंपारण के कुंडवा चैनपुर निवासी ग्राहक नैयर आजम को एक महिला के साथ पकड़ा। वहीं, होटल मालिक शहर के डुमरवाना निवासी राजा कुणाल, सहरसा जिले के बलबाहाट निवासी मैनेज पंकज कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि जायसवाल मार्केट स्थित सेवन स्टोन होटल से मालिक और ग्राहक गौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया। वह बैरगनिया के जवाहरनगर मोहल्ला का रहने वालाव है। उस होटल से दो महिलाओं को भी पकड़ा गया है। इसके अलावा पुलिस ने पटेल चौक स्थित होटल विक्रांता में भी छापेमारी की और पूर्वी चंपारण जिले के ढाका निवासी ग्राहक साजिद आलम को एक महिला के साथ गिरफ्तार किया गया। इस होटल के मैनेजर राजकिशोर प्रसाद को भी पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि होटल के कमरे से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पकड़े गे ग्राहक, मालिक, मैनेजर को सीतामढ़ी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, चारों महिलाओं को आगे की कार्यवाही कर बॉन्ड भरवाने के बाद छोड़ दिया जाएगा।