Hindi Newsबिहार न्यूज़Sex racket exposed in Bhagalpur Bihar in basement of mall 5 arrested including 2 girls

मॉल के बेसमेंट में सेक्स रैकेट, व्हाट्सएप ग्रुप से फंसाते थे ग्राहक; दो लड़की समेत पांच धराए

सिटी एसपी ने बताया कि मॉल के बेसमेंट में सेक्स रैकेट के संचालन की सूचना पुलिस को मिली। टीम बनाकर जब पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची तो वहां रेस्टोरेंट के केबिन में आपत्तिजनक हालात में युवक-युवतियों को पकड़ा गया। केबिन संख्या एक और तीन में उन्हें उस स्थिति में पकड़ा गया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 28 Sep 2024 03:01 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के भागलपुर में एक ऐसे सेक्स रेकेट गिरोह का खुलासा हुआ जिसे एक नामी मॉल के बेसमेंट में चलाया जा रहा था। यह मॉल जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के असानंदपुर में स्थित है। पुलिस ने वहां छापेमारी कर मॉल के संचालक सह भवन के मालिक दिलीप कुमार सिंह सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो युवती भी शामिल हैं। पुलिस उनसे पूछताछ करते यह पता लगाने में जुट गयी है कि इसमें और कौन कौन लोग शामिल हैं। किसी सफेदपोश का इससे कोई संबंध है या नहीं। यह गिरोह व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर काम करता था।

छापेमारी की कार्रवाई के बाद एसपी सिटी डॉ. के रामदास ने बताया कि गिरफ्तार किए लोगों में मॉल का मालिक दिलीप कुमार सिंह के अलावा मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक का रहने वाला अमर कुमार दास उर्फ अमित और हबीबपुर थाना क्षेत्र के सालेहपुर का राहुल कुमार साह शामिल हैं। गिरफ्तार की गई दो लड़कियों में एक 19 और दूसरी 27 साल उम्र की है। पुलिस ने मौके से पांच मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में सेक्स रैकेट के खिलाफ ऐक्शन, कई होटलों में एक साथ छापा; 10 अरेस्ट

रेस्टोरेंट की केबिन में अपत्तिजनक हालत में पकड़ा

सिटी एसपी ने बताया कि मॉल के बेसमेंट में सेक्स रैकेट के संचालन की सूचना पुलिस को मिली। टीम बनाकर जब पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची तो वहां रेस्टोरेंट के केबिन में आपत्तिजनक हालात में युवक-युवतियों को पकड़ा गया। केबिन संख्या एक और तीन में उन्हें उस स्थिति में पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें:शहर के बीच रेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट, समस्तीपुर में कई जोड़े धराए

सेक्स रैकेट के लिए बना था व्हाट्सएप ग्रुप

पुलिस की पूछताछ में लड़कियों ने बताया वे पैसे के लिए देह-व्यापार करती हैं। पता चला कि लड़की का रेट 15 सौ से दो हजार तक था। उसी में सेक्स रैकेट संचालक का कमीशन भी होता था। सेक्स रैकेट को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ था। नई लड़की के आते ही उसका फोटो और रेट उस ग्रुप में भेज दिया जाता था। उसी के अनुसार फोटो पसंद कर ग्राहक वहां पहुंचते थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें