Hindi Newsबिहार न्यूज़senior officers will go to district and investiagate land survey

भूमि सर्वे, लगान और दाखिल-खारिज की होगी समीक्षा, बड़े अफसर जिला और अंचल स्तर तक जाकर करेंगे जांच

विभाग के अनुसार, भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की निदेशक जे. प्रियदर्शनी भोजपुर, पश्चिमी चंपारण, नवादा, बांका में विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम की जांच करेंगी। निदेशक चकबंदी राकेश कुमार पटना के मोकामा, अररिया के सिकटी, सुपौल के निर्मली और सहरसा के बनमा इटहरी जाएंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 10 Oct 2024 05:57 AM
share Share

Bihar Land Survey: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वरीय अधिकारी जिला और अंचलस्तर पर जाकर राजस्व, भूमि सर्वे और बंदोबस्त कार्यक्रम की जांच करेंगे। विभाग के सचिव जय सिंह ने मुख्य सचिव के निर्देश के बाद 23 जिलों के समाहर्ता को विभागीय अधिकारियों के अक्टूबर में जिला एवं अंचल भ्रमण के लिए रोस्टर बनाने को कहा है। विभाग ने राजस्व संबंधी कार्य जैसे-बिहार विशेष सर्वेक्षण से संबंधित ऑनलाइन दाखिल-खारिज, भू-लगान, परिमार्जन, भूमि हस्तांतरण, बंदोबस्ती, जल निकाय अतिक्रमण, उच्च न्यायालय में लंबित वादों, सेवांत लाभ, जन शिकायत, बसेरा, जमाबंदी स्कैनिंग, ई-मापी एवं अन्य विषयों के निबटारे से संबंधित मामलों की जिला एवं अंचल स्तर पर समीक्षा कराने का निर्णय लिया है, ताकि जिला में कार्यों के निबटारे में होने वाली कठिनाइयों की जानकारी के आधार पर दिशा-निर्देश दिया जा सके।

विभाग के अनुसार, भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की निदेशक जे. प्रियदर्शनी भोजपुर, पश्चिमी चंपारण, नवादा, बांका में विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम की जांच करेंगी। निदेशक चकबंदी राकेश कुमार पटना के मोकामा, अररिया के सिकटी, सुपौल के निर्मली और सहरसा के बनमा इटहरी जाएंगे। विशेष सचिव महफूज आलम अररिया के कुरसाकाटा, सहरसा के सत्तर कटैया, रोहतास के नौहट्टा एवं मधेपुरा के पुरैनिया जाएंगे।

इसी तरह, भू-अर्जन के निदेशक कमलेश कुमार सिंह पश्चिमी चंपारण के बेतिया, गोपालगंज के कुचायकोट, समस्तीपुर के विद्यापतिनगर और मधुबनी के माधवपुर में निरीक्षण करेंगे। अपर सचिव अरुण कुमार सिंह गया के बोधगया, पटना के दानापुर, औरंगाबाद के हसपुरा और बक्सर के चौसा तथा संयुक्त सचिव अनिल कुमार पांडेय पटना के पुनपुन, नवादा के कौआकोल, सीतामढ़ी के डुमरा और पूर्वी चंपारण के कोटवा में निरीक्षण करेंगे।

संयुक्त सचिव चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी सारण के गरखा, बांका के फुलीडम्बर, शेखपुरा के घाटकुसुम्बा और कटिहार के फलका जाएंगे। सहायक निदेशक, भू-अर्जन सह संयुक्त सचिव आजीव वत्सराज बांका के बौसी, शेखपुरा के चिवड़ा, नालंदा के अस्थावां और शिवहर के डुमरी कटसरी तथा विशेष कार्य पदाधिकारी मणि भूषण किशोर दरभंगा के हनुमाननगर, भागलपुर के सबौर, लखीसराय के पिपरिया और सारण के परसा अचंलों में निरीक्षण करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें