Hindi Newsबिहार न्यूज़Seeing the resignation of BPRO Tejashwi attack Nitish government said Governance is finished in Bihar this is sample

BPRO का इस्तीफा दिखा तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- बिहार में गवर्नेंस खत्म, ये नमूना है

तेजस्वी यादव ने बीपीआरओ का इस्तीफा शेयर करते हुए नीतीश सरकार को घेरा है। और कहा कि बिहार में समाप्त गवर्नेंस, प्रशासनिक अराजकता और वित्तीय कुप्रबंधन का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा? प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी समेत अन्य सेवाओं के अधिकारी ऐसी विषम परिस्थितियों में कार्य कर रहे है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 6 Oct 2024 04:01 PM
share Share

नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार की गवर्नेंस को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी (BPRO)का इस्तीफा शेयर करते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने सरकारी पदाधिकारी द्वारा इस्तीफा दिए जाने को लेकर भी सवाल उठाया। सोशल मीडिया एक्स पर तेजस्वी ने एक इस्तीफा पत्र भी शेयर किया, जो कि समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी प्रखंड के पंचायत राज पदाधिकारी का है।

तेजस्वी ने इस्तीफे की कॉपी को शेयर करते हुए लिखा कि बिहार में समाप्त गवर्नेंस, प्रशासनिक अराजकता और वित्तीय कुप्रबंधन का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा? प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी समेत अन्य सेवाओं के अधिकारी किन विषम परिस्थितियों में कार्य कर रहे है। किन कारणों से इस्तीफ़ा दे रहे है यह उसका छोटा सा नमूना है। जब प्रदेश के मुखिया सदैव सुषुप्त अवस्था में रहे तो ऐसा होना लाजिमी है। जब मुख्यमंत्री टायर्ड और उनके मातहत अधिकारी रिटायर्ड हो तो ऐसी बदतर स्थिति होना स्वाभाविक है।

वहीं इस्तीफा देने वाले प्रखंड पंचायत राज पदााधिकारी ने लिखा है कि मैं बिना संसाधन के विभागीय कार्य करने में असमर्थ हूं। स्वेच्छा से निम्न कारणवश त्याग पत्र दे रहा हूं। विगत कई महीनों से वेतन भुगतान समय पर न होना, गाड़ी भाड़े का नौ माह से लंबित भुगतान नियम विरुद्ध आदेश देकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी/ प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा गबाव और अत्यधिक कार्य बोझ देकर विभागीय कार्यों के ससमय संपादित न होने देना, कर्मियों के अभाव जिसमें मेरे पास मात्र एक कर्मी प्रखंड कार्यपालक सहायक है। जिसकी मेरे बिना सहमति के प्रतिनियुक्त, कार्यालय व्यय न मिलना परिवादियों द्वारा उच्चाधिकारी से मिलकर दबाव दिलवाना, जन प्रतिनिधियों द्वारा कमजोर होने के कारण असहयोग पंचायत सचिव एवं कर्मियों द्वारा आदेश की बार-बार अवहेलना शामिल है।

ये भी पढ़ें:अफसर 'यमराज' है, बिहार में अधिकारी नहीं सुनते बात बोले BJP नेता; तेजस्वी का तंज

इससे पहले भी तेजस्वी यादव राज्य में कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध, प्रीपेड स्मार्ट मीटर, समेत कई घटनाओं को लेकर ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। और अब सरकारी पदाधिकारी के इस्तीफे को लेकर हमलावर हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें