अवैध बालू खनन मामले में ब्रॉडसन्स कंपनी के खिलाफ दूसरी चार्जशीट, ED ने 3 लोगों को बनाया आरोपी
बालू के अवैध खनन मामले में ब्रॉडसन्स कंपनी के खिलाफ दूसरी अनुपूरक चार्जशीट दायर की है। कंपनी से जुड़े तीन प्रमुख लोग पूंज कुमार सिंह, अशोक कुमार गुप्ता और सुदामा कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। ईडी ने सबसे पहली चार्जशीट नवंबर 2023 में दायर की थी।
ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बालू के अवैध खनन से संबंधित मामले में ब्रॉडसन्स कंपनी के खिलाफ दूसरी अनुपूरक चार्जशीट दायर की है। पटना में पीएमएलए के विशेष न्यायालय में सोमवार को यह चार्जशीट दायर की गई। इसमें इस कंपनी से जुड़े तीन प्रमुख लोग पूंज कुमार सिंह, अशोक कुमार गुप्ता और सुदामा कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुंज कुमार सिंह मुख्य रूप से धनबाद में कंपनी की तरफ से बालू खनन का कारोबार देखता है और वह इस कंपनी का पूर्व निदेशक भी रह चुका है।
अशोक कुमार इस कंपनी का प्रबंध निदेशक था और सुदामा कुमार इस कंपनी का कर्मचारी और अशोक कुमार का करीबी है। कंपनी के स्तर से किए जाने वाले बालू के काले कारोबार में इन सभी की संलिप्तता खासतौर से पाई गई है। इस मामले में ईडी ने सबसे पहली चार्जशीट नवंबर 2023 में दायर की थी। इसके बाद पहली अनुपूरक चार्जशीट मई 2024 में दायर की गई। इनमें अब तक करीब एक दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया जा चुका है
ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बालू के अवैध खनन से संबंधित मामले में ब्रॉडसन्स कंपनी के खिलाफ दूसरी अनुपूरक चार्जशीट दायर की है। पटना में पीएमएलए के विशेष न्यायालय में सोमवार को यह चार्जशीट दायर की गई। इसमें इस कंपनी से जुड़े तीन प्रमुख लोग पूंज कुमार सिंह, अशोक कुमार गुप्ता और सुदामा कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुंज कुमार सिंह मुख्य रूप से धनबाद में कंपनी की तरफ से बालू खनन का कारोबार देखता है और वह इस कंपनी का पूर्व निदेशक भी रह चुका है।
अशोक कुमार इस कंपनी का प्रबंध निदेशक था और सुदामा कुमार इस कंपनी का कर्मचारी और अशोक कुमार का करीबी है। कंपनी के स्तर से किए जाने वाले बालू के काले कारोबार में इन सभी की संलिप्तता खासतौर से पाई गई है। इस मामले में ईडी ने सबसे पहली चार्जशीट नवंबर 2023 में दायर की थी। इसके बाद पहली अनुपूरक चार्जशीट मई 2024 में दायर की गई। इनमें अब तक करीब एक दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया जा चुका है
|#+|
जिसमें एमएलसी राधाचरण सेठ एवं उनका बेटा, सुभाष यादव समेत अन्य लोग प्रमुखता से शामिल हैं। ईडी के स्तर से अब तक कंपनी के विभिन्न लोगों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 5 करोड़ रुपये कैश के अलावा 95 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
ये संपत्तियां देहरादून, गुरुग्राम, कोलकाता, पटना समेत अन्य स्थानों पर मौजूद हैं। बालू के अवैध कारोबार से इस कंपनी पर 250 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी का आरोप है, जिसमें पीएमएलए से जुड़े मामले की जांच ईडी कर रही है। आरा, कोईलवर, पटना समेत अन्य शहरों के थानों में अवैध खनन से संबंधित 20 से अधिक एफआईआर कंपनी के खिलाफ दर्ज है। फिलहाल इस मामले की जांच ईडी के स्तर पर जारी है।