जदयू MLC और राजद नेता की कंपनी ने कर ली राजस्व की चोरी, अवैध बालू खनन पर ED सख्त; एक और केस दर्ज
इस तरह इनके खिलाफ बालू के अवैध खनन मामले में दर्ज अतिरिक्त प्राथमिकी की संख्या बढ़कर दो हो जाएगी। गौरतलब है कि औरंगाबाद, गया समेत अन्य जिलों में बालू के अवैध खनन से लेकर माफियागिरी समेत अन्य मामलों में ब्रॉडसन्स कंपनी के खिलाफ 75 से अधिक मामले दर्ज हैं।
बालू का अवैध खनन कर राजस्व चोरी के लिए कुख्यात कंपनी ब्रॉडसन्स कॉमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने और 45 करोड़ रुपये राजस्व चोरी का मामला पकड़ा है। इससे संबंधित तमाम साक्ष्य ईडी ने राज्य की जांच एजेंसी ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) को सौंपा है।
साथ ही पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) की धारा 66(2) का उल्लेख करते हुए इस कंपनी और इसके निदेशकों के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की है। इसके मद्देनजर ईओयू ब्रॉडसन्स कंपनी और इसके निदेशक मंडलों में राजद नेता सुभाष यादव, अशोक कुमार गुप्ता, जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ, कन्हैया प्रसाद के अलावा धनबाद के मिथिलेश सिंह, बबन सिंह, जगनारायण सिंह, सतीश सिंह समेत अन्य कई बालू माफिया के खिलाफ एक और एफआईआर जल्द दर्ज कर सकती है।
इस तरह इनके खिलाफ बालू के अवैध खनन मामले में दर्ज अतिरिक्त प्राथमिकी की संख्या बढ़कर दो हो जाएगी। गौरतलब है कि औरंगाबाद, गया समेत अन्य जिलों में बालू के अवैध खनन से लेकर माफियागिरी समेत अन्य मामलों में ब्रॉडसन्स कंपनी के खिलाफ 75 से अधिक मामले दर्ज हैं।
अब तक 375 करोड़ की राजस्व चोरी सामने आई
राज्य में बालू के अवैध खनन और करोड़ों की राजस्व चोरी की जांच ईडी कर रही है। इसमें दो कंपनी ब्रॉडसन्स कॉमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड और आदित्य कंस्ट्रक्शन लिमिटेड और इनके निदेशकों की मिलीभगत प्रमुखता से सामने आई है। ईडी ने जब जांच शुरू की थी, तो 250 करोड़ राजस्व चोरी की बात सामने आई थी। इसके बाद 80 करोड़ और अब 45 करोड़ रुपये की राजस्व चोरी सामने आई है। इस तरह राजस्व चोरी का ग्राफ 375 करोड़ रुपये से अधिक तक पहुंच गया है।