Hindi Newsबिहार न्यूज़School headmaster dance with orchestra dancer video viral in Samastipur Bihar

बार बाला को देख बेकाबू हुए गुरुजी, संग-संग लगाने लगे ठुमके; वीडियो वायरल हुआ तो...

बिहार के समस्तीपुर में बार बाला के साथ एक कमर हिलाकर ठुमके लगाना एक शिक्षक को महंगा पड़़ा। डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 9 Dec 2024 03:55 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के समस्तीपुर में बार बाला के साथ एक कमर हिलाकर ठुमके लगाना एक शिक्षक को महंगा पड़़ा। डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी है। वीडियो देखने के बाद लोगों में तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। मास्टर साहब के रंगीन मिजाज की इलाके में खूब चर्चा हो रही है। हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हो सका है। लाइव हिन्दुस्तान भी इस वीडियो की सच्चाई का दावा नहीं करता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने वीडियो देखकर कार्रवाई की बात कही है।

इस वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति बार बालाओं के साथ डांस करते दिख रहा है। लोगों में चर्चा के अनुसार, उक्त व्यक्ति एक स्कूल का हेडमास्टर बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में शिक्षक बार डांसर के साथ पैसा उड़ाते दिख रहा है। लोगों में चर्चा है कि छात्रा-छात्राओं को शिक्षा देने वाले जितवारपुर के एक स्कूल के एचएम बार बाला के डांस को देख इतना उत्साहित हो गए कि खुद को रोक नहीं सके और मर्यादाओं को लांघ स्टेज पर चढ़ ठुमके लगाते-लगाते पैसे भी उड़ाने लगे। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया जो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:बारात में डांसरों से बदतमीजी, विरोध पर दुल्हन के फौजी भाई को गोली मारी

उधर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग इस मामले पर गंभीर हो गया है। डीईओ कामेश्वर गु्प्ता ने बताया की वीडियो उन्हें भी मिला है। जांच पड़ताल कर वीडियो में दिख रहे एचएम पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हेड मास्टर पर शिक्षक की मर्यादा से खिलवाड़ करने और पूरे टीचर समाज के साथ विभाग की छवि धुमिल करने का आरोप लगाया जा रहा है। आम लोगों में चर्चा है कि शिक्षकों को लेकर सम्मान की भावना होती है। उनके व्यक्तित्व से छात्र छात्राएं सीख लेते हैं। उक्त शिक्षक ने इसका भी ख्याल नहीं रखा। वीडियो वायरल होने के बाद से गुरुजी मामले को लेकर जवाब देने से बच रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें