पहलगाम में शहीद के परिजनों से मिलकर भावुक हुईं पॉवर स्टार की पत्नी
करगहर, एक संवाददाता। व आक्रोश के भाव थे। ज्योति सिंह ने दु:ख जताते हुए कही कि निहत्थे और निर्दोष नागरिकों पर कायराना हमला करने वाले आतंकियों

करगहर, एक संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद आईबी अधिकारी मनीष रंजन के परिजनों से मिलने उनके पैतृक गांव अरुहीं में बुधवार दोपहर सिने पॉवर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पहुंची। परिजनों से मिलकर वह काफी भावुक नजर आईं। ग्रामीणों ने बताया कि मनीष रंजन को गांव लोग मुन्नू बाबू के नाम से पुकारते थे। मुन्नू के साथ हुई घटना को लेकर वे काफी दुखी और भावुक थे। महिलाओं से मिलकर ज्योति सिंह ने ढांढ़स बंधायी। परिजनों ने बताया कि मुन्नू परिवार ही नहीं बल्कि गांव का चहेता था। उसके मिलनसार व मधुर व्यवहार के सभी कायल थे। ग्रामीणों में आतंकियों के प्रति नफरत, घृणा व आक्रोश के भाव थे। ज्योति सिंह ने दु:ख जताते हुए कही कि निहत्थे और निर्दोष नागरिकों पर कायराना हमला करने वाले आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। कहा यहां नफरत पैदा करने वाले लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने ग्रामीणों से दु:ख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा रहने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।