फाइल- छह

अर्थाभाव में नियोजित शिक्षक की हुई मौत (No subject)  Translate message to: English | Never translate from: Hindi office sasaram Tue 20-10-2020 14:15 भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले आर्म्स होंगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामTue, 20 Oct 2020 01:40 PM
share Share

काराकाट। मध्य विद्यालय कुरूर में पदस्थापित नियोजित शिक्षक विश्वनाथ शर्मा की मौत सोमवार की देर शाम में हो गई। वह सासाराम से चुनाव की ट्रेनिंग लेकर आ रहे थे। शिक्षक का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव कुरूर में किया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि शिक्षक विश्वनाथ शर्मा की तबीयत एक पखवारे से खराब थी। इसके बावजूद उनको चुनाव कार्य के लिए ट्रेनिंग के लिए सासाराम जाना पड़ा। इसके लिए उन पर भारी दवाब पड़ा था।

दिवंगत शिक्षक के बारे में बताया जाता है कि उनको दो साल से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया था। इससे उनके परिवार की आर्थिक हालत काफी खराब हो चुकी है। वह बीमार होने के बाद आर्थिक अभाव के कारण समुचित रूप से इलाज भी नहीं करा पा रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें