Election Commission Meeting Officials Face Scrutiny Over Voter Registration Errors आयोग के सचिव ने नोखा व दिनारा के एईआरओ की लगाई फटकार, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsElection Commission Meeting Officials Face Scrutiny Over Voter Registration Errors

आयोग के सचिव ने नोखा व दिनारा के एईआरओ की लगाई फटकार

पेज चार की संशोधित लीड लिंगानुपात में दोहरी प्रविष्टि की संभावना स्वीकार करते हुए जांच कराने का दिया निर्देश कहा- आवेदनों को अस्वीकृत करने के पहले करेंगे उसकी जांच, फिर करेंगे अस्वीकृत सासाराम,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 12 May 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
आयोग के सचिव ने नोखा व दिनारा के एईआरओ की लगाई फटकार

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट की डीआरडीए सभा भवन में रविवार को भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के सचिव संतोष कुमार दूबे व अनुभाग पदाधिकारी देवेश कुमार ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी व सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ निर्वाचक सूची के संबंध में बैठक की। सचिव ने नोखा व दिनारा के एईआरओ को कड़ी फटकार लगायी। कहा कि नोखा एईआरओ द्वारा फार्म जांच किए बिना ही अस्वीकृत किया गया है। सचिव ने अस्वीकृत किए गए चंदा कुमारी नाम की आवेदिका का फार्म निकाला और पूछा कि किस लिए अस्वीकृत किया गया। नोखा एईआरओ ने कहा कि उम्र कम था।

जब सचिव ने जांच की तो उस महिला की उम्र 21 से अधिक थी। तभी सचिव ने उक्त पदाधिकारी को डांट पिलाते हुए कहा कि अभी निलंबित कर दें? दिनारा एईआरओ को जितने आवेदन मिले थे, उनमें मात्र 44 आवेदन को अस्वीकृत किया है। सचिव ने कहा कि दिनारा के एईआरओ द्वारा फार्म की जांच नहीं की गई है। इस कारण उन्हें भी डांट पिलाते हुए कड़ी फटकार लगायी। कहा कि निर्वाचन सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने व गलत नाम को सुधार करने संबंधित कार्य में बीएलओ की भी घोर लापरवाही है। उन्होंने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को इस मामले को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया है। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों द्वारा संबंधित विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से जेंडर व ईपी रेसियो के संबंध में पूछताछ की। जिन विधानसभाओं का लिंगानुपात जनगणना लिंग अनुपात से अधिक है, वहां दोहरी प्रविष्टि की संभावना स्वीकार करते हुए पुनः जांच कराने का निर्देश दिया गया। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से ईआरओ नेट पर प्रतिदिन लॉगइन करने तथा प्राप्त प्रपत्र 6, 7 व 8 के निष्पादन में अपने स्तर से स्पष्ट टिप्पणी अंकित करने के लिए कहा गया। साथ ही आवेदन को अस्वीकृत करने से पूर्व सभी पक्षों की गहनता से जांच करने के लिए कहा गया। भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों द्वारा जिले की ईपी रेसिओ को राज्य से कम होने पर प्रश्न उठाया गया। अंतर को योग्य व्यक्तियों के अधिक नामांकन करके पूर्ण करने के लिए कहा गया। बैठक में डीएम उदिता सिंह, डीडीसी विजय कुमार पांडेय, एडीएम सुबोध कुमार, सदर एसडीएम आशुतोष रंजन, डेहरी एसडीएम सूर्यप्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे। फोटो नंबर- 9 कैप्शन-कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए सभा भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करते भारत निर्वाचन आयोग के सचिव संतोष कुमार दूबे व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।