Administration Launches Anti-Encroachment Drive After Market Clash तनाव के बीच बुलडोजर चलाकर बाजार से हटाया अतिक्रमण, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsAdministration Launches Anti-Encroachment Drive After Market Clash

तनाव के बीच बुलडोजर चलाकर बाजार से हटाया अतिक्रमण

अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। अतिक्रमणकारी भागने लगे। सीओ निधि ज्योत्सना ने बतायी कि मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने को लेकर अतिक्रमकारियों को नोटिस दिया

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 16 May 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
तनाव के बीच बुलडोजर चलाकर बाजार से हटाया अतिक्रमण

अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। मुख्य बाजार में गुरुवार रात ठेला लगाने के मामूली विवाद में हुई झड़प के बाद प्रशासन ने शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया। प्रशासनिक अधिकारियों को जेसीबी सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ आते देख अतिक्रमणकारी भागने लगे। सीओ निधि ज्योत्सना ने बतायी कि मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने को लेकर अतिक्रमकारियों को नोटिस दिया गया था। इसके बाद भी अतिक्रमणकारी नहीं हटे। शुक्रवार की सुबह माइकिंग की गई थी। फिर भी अतिक्रमणकारी नहीं हटे। तब जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया। बताया कि जेसीबी से घर के आगे रखी गई गुमटियों, सीढ़ियों, चबूतरे, छोटे-छोटे घरों को तोड़ा गया।

हालांकि जेसीबी को आगे बढ़ते देख कई अतिक्रमणकारियों ने शेड व चबूतरा हटना शुरू किया था। सीओ ने बताया कि मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा। विदित हो कि 10 दिन पूर्व डेहरी रोड से अतिक्रमण हटाया गया था। इसके बाद राजपुर व चांदी रोड से अतिक्रमण हटाया गया था। अभियान के दौरान थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सहित भारी संख्या में महिला-पुरुष बल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।