विवाद में हुई मारपीट एक की हालत हुई गंभीर
मोहिउद्दीननगर के महमद्दीपुर पंचायत में जमीन बंटवारे के दौरान चचेरे भाइयों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। एक गंभीर घायल को पीएमसीएच रेफर किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी...

मोहिउद्दीननगर । थाना क्षेत्र के महमद्दीपुर पंचायत अंतर्गत मनियर मरगंगपार गांव में जमीन बंटवारे के दौरान चचेरे भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों में एक की हालत गंभीर देख उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम घर और घर का जमीन बटवारा को लेकर परमेश्वर महतो का पुत्र शंकर महतो और दिनेश महतो में कहा सुनी हुई। विवाद बढ़ने पर दोनों परिवार के बीच मारपीट होने लगी। इसमें एक पक्ष के दिनेश महतो उसकी पत्नी तारेगनी देवी, पुतोह सुनीता देवी, बेटा रीत प्रसाद महतो, वकील महतो, भरत महतो को दाव (पघरिया) से काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
ग्रामीणों की मदद से घायलों को पीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुनीता देवी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। दूसरे पक्ष से भी दो लोगों के घायल होने की चर्चा है जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने कहा कि एक पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के अलोक में पुलिस जांच में जुटी है। दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।