कट्टा व कारतूस संग धराये तीन बदमाशों को भेजा जेल
रोसड़ा में पुलिस ने शुक्रवार को एसबीआई मुख्य शाखा के पास असलहे के साथ तीन बदमाशों को पकड़ा। आरोपियों के पास से लोडेड कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के बाद बताया...

रोसड़ा, एक प्रतिनिधि। बीते शुक्रवार को शहर के एसबीआई मुख्य शाखा के पास से असलहा के साथ धराये तीन बदमाशों को रोसड़ा पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है। एसआई अनिश कुमार के द्वारा आवेदन देकर धराये तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि धराये बदमाशों में थाना क्षेत्र के फतेहपुर वार्ड नं 03 निवासी संजय यादव का पुत्र गुलशन कुमार, इसी थाना के महेशपुर रमेश राउत का पुत्र विकास कुमार तथा इसी गांव के संजय कुमार पाल का पुत्र राकेश कुमार रमन शामिल है। उन्होंने बताया कि इन सबों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक छोटी कैची, एक बाइक व चार मोबाइल बरामद किया गया है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि क्राइम प्रिवेंशन को लेकर शहर के बैंक शाखाओं व अन्य वित्तीय संस्थानों की चलायी जा रही सघन चेकिंग अभियान के दौरान सिनेमा चौक के समीप कुछ बदमाशों के जुटने की सूचना प्राप्त हुई थी। इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार के नेतृत्व में एसआई अनिश कुमार व एसआई शकील अहमद के द्वारा उक्त स्थल की निगरानी की जा रही थी। इस दरम्यान बाइक सवार तीन युवकों की संदिग्ध गतिविधि को देख उसे रुकने को कहा गया। पुलिस को देखते ही तीनों युवक भागने की कोशिश करने लगे। पर पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। धराये युवकों की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस व एक छोटी कैची बरामद हुई। पूछताछ के दौरान इनलोगों ने किसी अपराधिक घटना को अंजाम दिए जाने की योजना बनाये जाने की बात स्वीकारी। हालांकि पुलिस ने समय रहते इनके मनसूबे पर पानी पर फेर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि धराये इन आरोपियों से मिले क्लू पर पुलिस टीम आगे भी काम कर रही है। पुलिस टीम उच्चका गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।