Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरThe village became inconsolable as soon as the dead body of the soldier arrived from Pathankot

पठानकोट से जवान की शव पंहुचते ही गांव हुआ गमगीन

पठानकोट में दिवंगत हुए सेना के जवान सुबोध कुमार शर्मा का शव जैसे ही मथुरापुर पंहुचा पूरा गांव गमगीन हो गया। लोगों के अंतिम दर्शन के बाद पूरे सम्मान...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 16 May 2021 04:31 PM
share Share

वारिसनगर। निज सवांददाता

पठानकोट में दिवंगत हुए सेना के जवान सुबोध कुमार शर्मा का शव जैसे ही मथुरापुर पंहुचा पूरा गांव गमगीन हो गया। लोगों के अंतिम दर्शन के बाद पूरे सम्मान के साथ सेना के अधिकारियों की उपस्थिति में दिवंगत जवान को अंतिम विदाई दी गयी। मिली जानकारी के अनुसार मथुरापुर निवासी सेवानिवृत स्वर्गीय संतलाल शर्मा के 44 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार शर्मा पंजाब के पठानकोट में 510 बटालियन में तैनात थे। बताया गया है कि परेड के दौरान चक्कर आने पर वे बेहोश होकर गिर गये थे। उसके बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार देर रात सेना के अधिकारी व जवान उनका शव लेकर पैतृक आवास मथुरापुर पहुंचे। शव पंहुचते ही गांव के लोगों की उनके घर पर रात में ही भीड़ जुट गयी। सभी ने गमगीन आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। दिवंगत जवान का रामनगर स्थित बूढ़ी गंडक बांध के किनारे मोक्षधाम में दाह संस्कार किया गया। मौके पर मथुरापुर ओपी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उप मुखिया बसंत कुमार पूर्वे, पशु प्रेमी महेंद्र प्रधान, प्रो इमाम रिजवी, सरपंच विष्णुदेव शर्मा, उमेश महतो आदि भारी ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें