जनवरी से 54 शिक्षकों का वेतन लंबित, आक्रोश
वारिसनगर के विद्यालय में कार्यरत 54 शिक्षकों का वेतन लंबित है। तकनीकी जॉइनिंग न होने के कारण एचआरएमएस ऑनबोर्डिंग नहीं हो पाया है। जनवरी से वेतन का भुगतान रुका हुआ है, जिससे शिक्षक परेशान हैं। विभाग ने...

वारिसनगर। प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय मे कार्यरत 54 शिक्षकों का वेतन लंबित रहने से उन लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पङ रहा है। बता दे कि सक्षमता 1 उत्तीर्ण 54 विशिष्ट शिक्षकों का टेक्निकल जॉइनिंग अब तक नहीं हुआ। इसी कारण एचआरएमएस ऑनबोर्डिंग नहीं हो सका। जनवरी से अब तक वेतन भुगतान लंबित है। शिक्षक प्रखंड से लेकर जिला कार्यालय तक चक्कर लगा रहे हैं। हर बार निराश होकर लौटना पड़ता है। विभाग ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। जिला बीपीएनपीएसएस मुल के जिला महासचिव रामनाथ कुमार ने बताया की लापरवाह कर्मचारियों के द्वारा समय से टेक्निकल ज्वाइनिंग नहीं करने के कारण भूगतान लंबित है।
डीपीओ स्थापना के द्वारा एक मई से ही भूगतान को लेकर आश्वासन दिया जा रहा है। जबकि राज्य स्तर से बातचीत करने की उनकी जिम्मेवारी है। वेतन लंबित शिक्षकों में योगेन्द्र साफी, रामनाथ कुमार,उत्तम कुमार, रामनाथ दास,मनोज शर्मा, यासमीन,शोभा कुमारी,सुनील कुमार समेत कुल 54 शिक्षक शामिल हैं। इधर डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम का कहना है कि जिला भर मे 230 शिक्षक है जिनका भूगतान लंबित है किन्ही- किन्ही कारणों से।डेटा स्टेट को भेज दिया गया है। एक सप्ताह मे लंबित वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।