Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरTeacher Recruitment Scam CPI ML Calls for Investigation and Protest

शिक्षक भर्ती घोटाला में दोषी को मिले कड़ी सजा

समस्तीपुर में भाकपा माले की जिला कमिटी की बैठक में शिक्षक भर्ती घोटाले की गहन जांच की मांग की गई। नेताओं ने कहा कि बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती में खामियां हैं और फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 8 Sep 2024 04:37 PM
share Share

समस्तीपुर, नगर संवाददाता। भाकपा माले के जिला कार्यालय में आइसा की जिला कमिटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने की व संचालन जिला सचिव सुनिल कुमार सिंह ने किया। इसमें शिक्षक भर्ती घोटाला तथा शिक्षक भर्ती से जुड़े दस्तावेजों का गहन जांच कर फर्जीवाड़ा करने वाले पर सख्त कार्रवाई करने व छात्रों के स्थानीय सवालों पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। नेताओं ने कहा कि शिक्षक भर्ती में कई तरह की खामियां हैं। तीसरी बार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया बीपीएससी द्वारा आयोजित गई है। लेकिन अभी तक बीएससी का ठोस नियमावली नहीं बनाई गई है। जिले में जिस प्रकार फर्जी शिक्षक भर्ती उजागर हुआ है। इससे बीपीएससी और शिक्षा विभाग पर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है। गहनता से जांच की जायेगी तो सैकड़ो फर्जी बहाल और फर्जी प्रमाण पत्र उजागर होगा। शिक्षक भर्ती भर्ती से पहले शिक्षक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्रों का सही से जांच नहीं की गई। जिस कारण दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी को भी लाभ हुआ है। घोटाला व भर्ती से जुड़े दस्तावेजों का सख़्ती से जांच कर कार्रवाई करने तथा डोमिसाइल लागू करने समेत अन्य मांग को ले 10 सितंबर को डीईओ के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान पिछले दिनों बिहार राज्य परिषद की बैठक की समीक्षा तथा आगामी सांगठनिक कार्यभार की जिम्मेदारी तय की गयी। वही 20 सितंबर तक संगठन के सदस्यता अभियान के तहत 15 हजार सदस्य बनाते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा भारत स्काउट एंड गाइड के अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ डीईओ के उदासीन रवैया के खिलाफ प्रदर्शन करने समेत अन्य निर्णय लिया गया। मौके पर जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राजू झा, मो. फरमान, संजीव कुमार, अनिल कुमार, रविरजन, उदय कुमार, गौतम सैनी, मो फैज़, रोहित कुमार, विशाल कुमार, मो. शाकिब आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें