Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsShooting Incident in Mohanpur Five Individuals Named in FIR

गोलीकांड में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई

मोहनपुर के डुमरी दक्षिणी पंचायत में शुक्रवार को गोलीबारी की घटना में जख्मी ग्रामीण चिकित्सक पप्पू कुमार के बयान पर पांच व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें पूर्व मुखिया महेश राय और उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 16 March 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
गोलीकांड में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई

मोहनपुर। थाना क्षेत्र के डुमरी दक्षिणी पंचायत में विगत शुक्रवार को उसी पंचायत के दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में जख्मी ग्रामीण चिकित्सक पप्पू कुमार के बयान पर पांच व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार त्रिवेदी से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिकी में पूर्व मुखिया महेश राय, महेश राय के दो पुत्र संजीव राय व राजीव राय, सुरेश राय के पुत्र सुजीत राय व नरेश राय के पुत्र मंजीत राय को नामजद किया गया है। जख्मी पप्पू कुमार ने अपने बयान में बताया है कि शुक्रवार को डुमरी दक्षिणी पंचायत के ही पंकज राय ने उसे अपनी पत्नी के ईलाज के लिए बुलाया था। बुलावे पर वह अपनी बाइक से जा रहा था कि अपने घर के समीप वाले रास्ते में महेश राय, उसके पुत्र संजीव राय व राजीव, सुरेश राय के पुत्र सुजीत राय और नरेश राय के पुत्र मंजीत राय ने घेर लिया। सभी के हाथों में पिस्तौलें थीं। महेश राय ने चिल्लाकर कहा था कि यही पप्पू कुमार है जो पुलिस को अवैध दारू व बालू के बारे में सूचना देता है। इसलिए इसे खत्म कर देना है। इसपर पर वे लोग गोली चलाने लगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें