Serious Accident Four Injured in Bike-Scooter Collision in Vibhutipur बाइक-स्कूटी की टक्कर में में चार लोग जख्मी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSerious Accident Four Injured in Bike-Scooter Collision in Vibhutipur

बाइक-स्कूटी की टक्कर में में चार लोग जख्मी

विभूतिपुर में शनिवार को बाइक और स्कूटी के बीच टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को सीएचसी विभूतिपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। जख्मी में अंकुर राज और राजीव कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 25 May 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
बाइक-स्कूटी की टक्कर में में चार लोग जख्मी

विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के खदियाही चौक और शाहपुर चौक के बीच महुआ गाछ के समीप शनिवार को बाइक-स्कूटी के टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। एम्बुलेंस और डायल 112 की पुलिस ने सभी जख्मी को सीएचसी विभूतिपुर में भर्ती कराया गया। जहां आन ड्यूटी चिकित्सक अमरनाथ शर्मा ने कर्मियों की मदद से जख्मी का प्राथमिक उपचार किया। उन्होंने बताया कि जख्मी सैदपुर गांव निवासी अंकुर राज, खोदावंदपुर निवासी सरिता कुमारी, सैदपुर गांव निवासी राजीव कुमार, और आलमपुर निवासी रामबाबू पासवान है। इसमें अंकुर राज और राजीव कुमार को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घडीबीकेएन कालेज नरहन से बीएड सेकेंड इयर एक्सटर्नल एक्जाम देकर अंकुर और सरिता एक हीं स्कूटी पर सवार होकर शाहपुर की तरफ जा रहे थे।

तभी शाहपुर चौक की ओर से बाइक सवार होकर राजीव और रामबाबू खदियाही की तरफ लौट रहे थे। घटनास्थल के निकट बाइक और स्कूटी में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस सूचना पर जख्मी के परिजन और कालेज के डॉ यश रंजन भी अस्पताल पहुंचे। जहां सभी का समुचित उपचार हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।