निर्धारित तिथि से पूर्व ही हुआ डीजल अनुदान पोर्टल बंद, किसान मायूस
सिंघिया में मानसून कमजोर होने के कारण किसानों को डीजल अनुदान देने की प्रक्रिया 4 अक्टूबर को बंद कर दी गई। इससे किसानों में मायूसी छाई है, क्योंकि अंतिम तिथि 30 अक्टूबर थी। सरकारी नलकूप बंद होने से...
सिंघिया। मानसून कमजोर होने की वजह से किसानों को डीजल अनुदान देने की सरकार ने जो प्रक्रिया शुरू की थी, वह तय समय से पहले ही बंद कर दिया गया है। इससे उन किसानों में मायूसी छा गयी है, जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं दिया था। किसानों ने बताया कि इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक थी, लेकिन 4 अक्टूबर को ही डीजल अनुदान पोर्टल को बंद कर दिया गया। जिससे किसानों की खरीफ फसल की सिंचाई को लेकर परेशानी बढ़ गई हैं। किसानों ने बताया कि अधिकतर सरकारी नलकूप बंद हैं, ऐसे में उन्हें महंगे दर पर निजी पंपसेट से धान की फसल को पटवन करना पड़ रहा है। किसान गुंजन साहू, जीबछ चौपाल, मोहन पासवान, राजीव सिंह आदि ने बताया कि अभी खेतों में लगे धान की फसल को पानी की निहायत जरूरत है। डीजल अनुदान बंद होने से किसान कर्ज लेकर निजी पंपसेट से पटवन कर रहें हैं। जिससे किसानों को आर्थिक बोझ बढ़ेगा। इस संदर्भ में प्रभारी बीएओ उमेश बैठा ने बताया कि ये तो सरकार का फैसला है, तय समय से पूर्व ही पोर्टल बंद है। जो आवेदन पेंडिंग है, वह भी अग्रसारित नहीं हो पा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।