Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरFraud in Bihar Teacher Recruitment Fake Teacher Paid While Real Teacher Struggles

नया खुलासा: फर्जी को भुगतान, चयनित लगा रहा था दौड़

समस्तीपुर में बीपीएससी शिक्षक बहाली में एक फर्जी शिक्षक को वेतन का भुगतान किया जा रहा है, जबकि असली शिक्षक पंकज कुमार वेतन के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं। यह खुलासा हुआ है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 9 Sep 2024 05:30 PM
share Share

समस्तीपुर, वरीय संवाददाता। समस्तीपुर में बीपीएससी शिक्षक बहाली में फर्जीवाड़ा मामले में नए तथ्यों का खुलासे का दौर जारी है। अब यह खुलासा हुआ है कि एक रौल नंबर पर बहाल फर्जी शिक्षक को वेतन का भुगतान किया जा रहा था जबकि वास्तव्िशिक्षक वेतन के लिए शिक्षा भवन का चक्कर लगा रहा है। बताया गया है कि पंकज कुमार का चयन बीपीएससी शिक्षक के रूप में कल्याणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर में हुआ है। वहीं फर्जी शिक्षक पंकज कुमार साहू उसी रौल नंबर 385010 पर विभूतिपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय समर्था में पदस्थापित है। लेकिन शिक्षा विभाग ने फर्जी शिक्षक को वेतन भुगतान कर दिया। वहीं चयनित शिक्षक अपने वेतन भुगतान के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कैसे फर्जी शिक्षक को वेतन का भुगतान कर दिया गया और इसकी भनक विभाग के अधिकारियों को क्यों नही लगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें