Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरCPI Protest in Tajpur Demands Resolution of Public Issues and Government Accountability

माले ने जुलूस निकाल प्रखंड पर किया प्रदर्शन

ताजपुर में भाकपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर जन समस्याओं के समाधान की मांग की। सभा में गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि, मनरेगा में भ्रष्टाचार की जांच, भूमिहीनों को जमीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 22 Aug 2024 04:59 PM
share Share

ताजपुर, निज संवाददाता। ताजपुर में भाकपा के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर जन समस्याओं का समाधान करने की मांग की। इससे पहले हॉस्पिटल चौक से जुलूस निकाला गया। जो विभिन्न मार्ग से गुजरने के बाद प्रखंड परिसर में पहुंच प्रदर्शन में बदल गया। प्रदर्शन के बाद सभा की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की। सभा में जिला स्थाई समिति सदस्य ललन कुमार ने कहा कि गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की दिशा में सरकार के प्रयास नाकाफी हैं। सरकार ने आय प्रमाण-पत्र का झमेला बना रखा है। प्रखंड प्रशासन के द्वारा 72 हजार से कम का आय प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि जरूरतमंदों को सही अर्थों में इस योजना का लाभ नहीं देने की योजना है। खेग्रामस जिला सचिव जीबछ पासवान ने कहा कि प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में बड़े पैमाने पर लूटखसोट जारी है। प्रखंड में चल रहे किसी भी एक योजना को बतौर उदाहरण सामूहिक रूप से जांच कराई जाए तो मनरेगा में की जा रही हेराफेरी व भ्रष्टाचार सामने आ जाएगी। सभा में भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन एवं पक्का मकान देने, बेघरों को पक्का मकान देने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, ताजपुर में प्रतिदिन 24 घंटे बिजली की व्यवस्था करने आदि मांगें भी की गई। सभा को खेग्रामस जिलाध्यक्ष उपेन्द्र राय, माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, इनौस जिला अध्यक्ष आसिफ होदा, प्रखंड उपाध्यक्ष मो. एजाज, खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, संजीव राय, मो. कयूम, मुकेश कुमार गुप्ता, रॉकी खान, मो. सदीक, राजदेव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, मोतीलाल सिंह आदि ने संबोधित किया। अंत में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीओ एवं बीडीओ को स्मार-पत्र सौंप मांगों पर तत्काल कारवाई करने का आग्रह किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें