Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरBJP MLA Team Supports Consumer in Tackling Excessive Electricity Bill Issues

बिजली विभाग से पीड़ित परिवार से मिली माले की टीम

ताजपुर में भाकपा माले की टीम ने शहजादी खातून की मदद की, जिन्होंने स्मार्ट प्रीपेड मीटर से आने वाले लाखों के बिजली बिल की शिकायत की थी। टीम ने बिजली विभाग के अधिकारियों से उचित कार्रवाई की मांग की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 8 Sep 2024 05:08 PM
share Share

ताजपुर, निज संवाददाता। ताजपुर में भाकपा माले की टीम ने अचानक लाखों के बिजली बिल से पीड़ित उपभोक्ता से मिलकर उसमें सुधार कराने में सहयोग करने का हरसंभव साथ देने का भरोसा दिया। पीड़ित शहजादी खातून के आवास पर विद्युत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक व भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर से हुई। मालूम हो कि उपभोक्ता शहजादी खातून के पिता हसन रजा उर्फ गोरे की शिकायत पर हिन्दुस्तान में इस आशय की खबर प्रकाशित हुई थी जिसमें उपभोक्ता ने बिजली विभाग के द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर का अगस्त का बिल पौने सात लाख के करीब भेजे जाने की शिकायत की थी। माले नेता ने बताया कि प्रीपेड मीटर में ज्यादा बिल उठने की जनता की लगातार शिकायत आ रही है। इससे पूर्व अस्पताल चौक के सुरेश कुमार का बार- बार रिचार्ज करने के बाबजूद आपूर्ति ठप था जिसे कार्यपालक अभियंता को शिकायत कर ठीक कराया गया था। मानपुरा में भी एक उपभोक्ता को भारी बिल आया था जिसे ठीक कराया गया। उन्होंने कहा कि बकौल उपभोक्ता प्रीपेड मीटर में सर्वर डाउन रहने पर रिचार्ज नहीं होना, शॉट लगने पर उच्चतम केवीए के अनुसार लगातार बिल लगना, मीटर में बिल लगातार अपडेट नहीं होना, रिचार्ज के बाबजूद बिजली आपूर्ति बंद हो जाना, बिल में लगातार बदलाव होना जैसे कई खामियां बताई जाती है। यह बात विभाग को भी मालूम है इसलिए कोई भी सरकारी विभाग, कार्यालय, अधिकारियों के आवास आदि में इसे नहीं लगाकर आम उपभोक्ता को बली का बकरा बनाया जा रहा है। इस पर रोक लगनी चाहिए। भाकपा माले की टीम ने ताजपुर जेई, जिला कार्यपालक पदाधिकारी, अधीक्षण अभियंता से पीड़ित परिवार का बिल सुधार करने, गड़बड़ी की जांच कर जवाबदेही तय कर जिम्मेवार विधुत कर्मी एवं पदाधिकारी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग अन्यथा आंदोलन करने की घोषणा की है। मौके पर प्रभात रंजन गुप्ता, मो. एजाज, मो. कैयुम आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें