Grand 180th Bihar State Bhagat Mahasammelan Begins with Procession in Shahpur भगैत महासम्मेलन लेकर निकली कलश यात्रा, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsGrand 180th Bihar State Bhagat Mahasammelan Begins with Procession in Shahpur

भगैत महासम्मेलन लेकर निकली कलश यात्रा

शाहपुर बालू टोला में तीन दिवसीय 180 वाँ बिहार राज्य भगैत महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। बुधवार को भव्य कलश व शोभायात्रा निकाली गई जिसमें 101 कुवांरी कन्याएँ और महिलाएँ शामिल थीं। शोभायात्रा के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 15 May 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
भगैत महासम्मेलन लेकर निकली कलश यात्रा

सोनवर्षा राज एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर बालू टोला में श्री श्री 108 जय बाबा धर्मराज विश्व कल्याणर्थ हेतु तीन दिवसीय 180 वाँ बिहार राज्य भगैत महासम्मेलन का आयोजन बिजेंद्र साह उर्फ बिजली के द्वारा कराया जा रहा है।जिसको लेकर बुधवार को सभापति दाहु पंजियार विशनपुर के अगुवाई में भव्य कलश व शोभायात्रा निकाली गई।101 कुवांरी कन्या और महिलाओं के द्वारा यज्ञ स्थल से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश लेकर गाजेबाजे व भजन कीर्तन के साथ पूरे गांव का भ्रमण कर यज्ञ स्थल पहुंचा।भगवान के जयकारे से माहौल भक्ति मय बना हुआ था।आयोजित तीन दिवसीय भगैत महासम्मेलन को लेकर सम्मेलनकर्ता विजेंद्र साह ने बताया कि बुधवार से प्रारंभ महासम्मेलन से पहले कलश व शोभायात्रा के उपरांत दो बजे से सम्मेलन प्रारंभ होगा।और

उसका विसर्जन शुक्रवार को किया जाएगा। शोभायात्रा में कैलाश साह, रजनीकांत यादव, लालकुन साह, संतोष कुमार, मुकेश साह, नंदलाल साह, मनोज साह, ध्यानी साह, नीरेश, अजित, मनिष, नीरज धीरज, सूरज, अमलेश, धीरेंद्र, रविंद्र सहित सैकड़ों महिला पुरूष शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।