Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाForced House Construction Complaint Filed in Kabira Village Bihar

खेत में जबरन घर बनाने को आवेदन

चिरैया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कबीरा में शिवनंदन साह ने बलपूर्वक घर निर्माण के खिलाफ आवेदन दिया है। आरोप है कि लक्ष्मी महतो और अन्य ने 13 सितंबर को हथियारों के बल पर घर बनाया, जिससे फसल को नुकसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 18 Sep 2024 08:13 PM
share Share

सलखुआ। चिरैया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कबीरा में बलपूर्वक घर निर्माण कार्य करने को लेकर शिवनंदन साह ने लिखित आवेदन दिया है। बताया उक्त जमीन हमें केवाला से प्राप्त है। जिसका भू-लगान बिहार सरकार को देते आ रहे हैं। लेकिन हमारे उक्त खाता और खेसरा पर हमारे ही गांव के लक्ष्मी महतो, सुरेन महतो, वीरेन महतो, रामजतन महतो एवं आजाद महतो ने 13 सितंबर की देर रात बलपूर्वक हर्वे और हाथियार के साथ चदरा और एसबेस्टर का घर बना लिया है। जिसकी जानकारी हमलोगों को सुबह में हुई। आवेदनकर्ता ने बताया कि इसी खाता खेसरा में बलपूर्वक मिट्टी भराई मामले को लेकर मैने बीते 13 मई को चिरैया में आवेदन दिया गया। पुलिस के द्वारा मना करने के बावजूद भी हथियार के बल पर घर निर्माण कर लिया गया। जिसमें वहां लगे धान का फसल भी बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ है। पीड़ति आवेदनकर्ता ने जांचों उपरांत उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें