Hindi Newsबिहार न्यूज़Ruckus broke out in Osama Shahab public meeting in Belaganj youth beaten up by rjd workers

माफी के लायक नहीं है... इतना कहते ही बेलागंज में ओसामा शहाब की जनसभा में हो गया बवाल, युवक की धुनाई

बेलागंज सीट से आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ यादव के समर्थन में दिवंगत नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान आरजेडी समर्थकों ने एक युवक की धुनाई कर दी। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

sandeep हिन्दुस्तान, गयाSun, 10 Nov 2024 08:46 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव है। जिसके लिए चुनाव प्रचार जारी है। इसी कड़ी में बेलागंज सीट से आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ यादव के समर्थन में दिवंगत नेतशहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान आरजेडी समर्थकों ने एक युवक की धुनाई कर दी। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा कि संबोधन के दौरान ओसामा शहाब ने आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ यादव को लेकर कहा कि अगर इनसे कोई भूल चूक हुई हो तो आप माफ कर दीजिएगा, इनकी जिम्मेदारी हम लेते हैं।

इसी दौरान भीड़ से किसी शख्स ने कहा कि ये माफी के लायक नहीं है। इतना कहते ही जनसभा में मौजूद आरजेडी कार्यकर्ताओं ने युवक की धुनाई कर दी। स्थानीय लोगों ने किसी तरह युवक को छुड़ाया। इस घटन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना शनिवार की है, जब ओसामा चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

बेलागंज विधानसभा उप चुनाव में राजद उम्मीदवार डॉ. विश्वनाथ यादव के समर्थन में ओसामा शहाब ने जनसंपर्क अभियान चलाया और सभी से एकजुट होकर राजद उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की। इस दौरान उन्होने कहा कि बेलागंज के सभी मतदाता एकजुट हैं। किसी के झांसे में नहीं आने वाले हैं। बेलागंज की मतदाता एक मजबूत और जनसेवा के लिए समर्पित नेतृत्व को चुनेगी। उन्होंने लोगों से सामाजिक एकता और राजद की धर्मनिरपेक्ष नीति को आगे बढ़ाने के लिए एकजुटता के साथ राजद प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

ये भी पढ़ें:'शहाबुद्दीन कब्र से निकलकर… ओसामा शहाब के RJD में जाने पर भड़के ओवैसी के विधायक

उन्होंने कहा कि ऩफरत फैलाने वाले इंसान को इंसान से बांटने की साजिश करते रहते हैं। लालू प्रसाद यादव की सामाजिक एकता की मिसाल देशभर में लिया जाता है। बेलागंज में राजद की जीत सुनिश्चित है। वहीं राजद प्रत्याशी डॉ विश्वनाथ यादव ने सभी से समर्थन और विश्वास के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा बेलागंज के मतदाताओं का समर्थन मेरी ऊर्जा को और भी सशक्त बनाता है। आपको बता दें हाल ही में ओसामा शहाब और उनकी मां हिना शहाब आरजेडी में शामिल हुए हैं। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें