ट्रक के तहखाने में 1600 किलो से ज्यादा इंसानी बाल, चीन ले जाने की तैयारी; तीन तस्कर नेपाल बॉर्डर पर धराए
- बताया जाता है कि चीन में भारतीय इंसानों के बाल से बने विग की अधिक डिमांड है। टिकाउ होने से यह महंगा बिकता है। जब्त बाल तिरुपति से खरीदकर लाया गया था। तिरुपति और अन्य धार्मिक स्थालों पर मुंडन के लिए बड़े पैमाने पर लोग जुटते हैं।
डीआरआई ने चीन ले जाया जा रहा 80 लाख का इंसानी बाल नेपाल बॉर्डर से जब्त किया है। डीआरआई ने यह कार्रवाई उस समय की जब ट्रक मधुबनी के मधवापुर बॉर्डर पार कर रहा था। ट्रक के तहखाने में 1680 किलो इंसानी बाल को छिपाकर रखा गया था, जिसकी कीमत 80 लाख आंकी गई है। इस मामले में बंगाल के मुर्शिदाबाद और बिहार के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों से मुजफ्फरपुर में पूछताछ की जा रही है।
बताया जाता है कि चीन में भारतीय इंसानों के बाल से बने विग की अधिक डिमांड है। टिकाउ होने से यह महंगा बिकता है। जब्त बाल तिरुपति से खरीदकर लाया गया था। तिरुपति और अन्य धार्मिक स्थालों पर मुंडन के लिए बड़े पैमाने पर लोग जुटते हैं। अंतराष्ट्रीय तस्कर बाल एकत्रित कर नेपाल के रास्ते चीन भेजते हैं।
डीआरआई सूत्रों ने बताया कि बंगाल और बिहार के तीन तस्करों के नेपाल बॉर्डर से इंसानी बाल ले जाने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर ट्रक को जब्त किया गया। मौके से मुर्शिदाबाद के अताउर रहमान और अब्दुल अजीम शेख को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर बिहार के तस्कर को पकड़ा गया। पहली बार मुजफ्फरपुर डीआरआई ने इंसानी बाल जब्त किया है। बता दें कि मधुबनी बॉर्डर इलाके में सक्रिय तस्करों का गिरोह इतना मजबूत है कि कई बार एसएसबी पर भी हमला कर चुके हैं।