Hindi Newsबिहार न्यूज़rs 70 lakh recovered in patna from car during vehicle checking

पटना में कार के अंदर नोटों का बंडल, 70 लाख से ज्यादा जब्त; वाहन चेकिंग में हथियार भी मिले

आयकर विभाग की टीम भी अपनी ओर से छानबीन करेगी। पटना में देर शाम से ही वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया गया था। सभी मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात थी। सिटी व ग्रामीण एसपी से लेकर सभी डीएसपी और थानेदारों को ऑन रोड रहकर वाहन जांच करने के निर्देश पुलिस कप्तान ने दिये थे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाTue, 24 Dec 2024 05:44 AM
share Share
Follow Us on

पटना जिले में सोमवार की शाम सात से रात दस बजे तक सघन वाहन जांच अभियान चला। इसी दौरान डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने जब एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो अंदर नोटों के बंडल मिले। 70 लाख से अधिक रुपये जब्त करने के बाद उन्होंने इसकी खबर आयकर विभाग को दी। देर रात तक कोतवाली थाने में नोटों की गिनती होती रही। जब्त रुपये जमीन का काम करने वाले एक व्यक्ति के हैं। वह पटना के कदमकुआं इलाके में रहता था। इतने रुपये उसके पास कहां से आये और उसे कहां ले जाया जा रहा था, इस बाबत पुलिस जांच कर रही है।

आयकर विभाग की टीम भी अपनी ओर से छानबीन करेगी। पटना में देर शाम से ही वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया गया था। सभी मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात थी। सिटी व ग्रामीण एसपी से लेकर सभी डीएसपी और थानेदारों को ऑन रोड रहकर वाहन जांच करने के निर्देश पुलिस कप्तान ने दिये थे। जांच अभियान के दौरान अथमलगोला में कफ सिरफ, पालीगंज में हथियार व अन्य जगहों पर कई तरह के आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं।

वाहन जांच का आदेश देने के बाद पटना पुलिस के कप्तान राजीव मिश्रा सड़क पर उतरे। कोतवाली, गांधी मैदान, जक्कनपुर, सचिवालय, गर्दनीबाग सहित कई इलाकों में वे घूमे। अन्य जगहों की खबर उन्होंने वायरलेस पर ली। एसपी से लेकर थानेदार रैंक तक के पुलिसकर्मी किन जगहों पर जांच कर रहे हैं, इसकी तस्वीर जारी करने को कहा।

जांच के दौरान कई जगहों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी। बाइक व संदिग्ध कार सवारों पर पुलिस की नजर थी। सभी गाड़ियों की डिक्की को खंगाला जा रहा था। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने कुछ व्यावसायिक वाहनों को भी रोककर उनकी तलाशी ली। पांच हजार से अधिक गाड़ियों की जांच हुई। काफी संख्या में गाड़ियों के कागजात भी खंगाले गये।

रात और दिन में विशेष टीम करेगी जांच

पुलिस का वाहन जांच अभियान जारी रहेगा। नये साल के नजदीक आते ही सभी थानों की पुलिस को सक्रिय रहने को कहा गया है। रात के अलावा दिन में भी पुलिस वाहन जांच करेगी। अटल पथ और जेपी-गंगा पथ समेत अन्य जगहों पर विशेष पुलिस टीम को वाहनों की जांच करने के लिये लगाया जायेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें