Hindi Newsबिहार न्यूज़Rs 2 lakh rewardy Dacoit killed in police encounter in Purnia had created terror in Bihar and Bengal

दो लाख का इनामी डकैत पुलिस एनकाउंटर में ढेर, बिहार और बंगाल में आतंक मचा रखा था

  • डकैत मोची पिछले साल जनवरी महीने में जेल से छूटकर आया था। वह रौटा के अन्नगढ़ इलाके का रहने वाला था। उसके ऊपर बिहार और पश्चिम बंगाल में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 4 Jan 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्णिया से बड़ी खबर है जहां पुलिस एनकाउंटर में एक कुख्यात डकैत को पुलिस ने मार गिराया है। पूर्णिया में बायसी के ताराबाड़ी के समीप पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया। मारे गए डकैत सुशील मोची की तलाश बिहार पुलिस के साथ साथ बंगाल पुलिस को भी थी। उस पर दो लाख का ईनाम रखा गया थ। बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती के केस दर्ज थे। दोनों राज्यों की पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही थी। लेकिन शुक्रवार की अहले सुबह पूर्णिया पुलिस ने मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक डकैत सुशील मोची पिछले साल जनवरी महीने में जेल से छूटकर आया था। वह रौटा के अन्नगढ़ इलाके का रहने वाला था। उसके ऊपर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उसका शव भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है। घटना की सूचना जंगल के आग की तरह इलाके में फैल गई। घटना स्थल पर काफी भीड़ जुटी है।

ये भी पढ़ें:'क्राइम पेट्रोल' देखकर रची साजिश; फ्लैट पर बुलाकर दोस्त की हथौड़ा मारकर हत्या

मारा गया डकैत सुशील मोची पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था जिसे पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। जिले की पुलिस एवं एसटीएफ ने यह कार्रवाई बायसी थाना के ताराबाड़ी में देर रात की है। इस कुख्यात पर बिहार और बंगाल में डाके के दर्जन भर से ऊपर मामले दर्ज होने की बात सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें:डाक पार्सल का ट्रक, फ्लोर क्लिनर के कार्टन्स; तलाशी कर पुलिस भी दंग रह गई

जानकारी देते हुए बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए बदमाश का पैतृक घर अनगढ़ थाना क्षेत्र में है। परन्तु यहां से वह बंगाल में शिफ्ट कर गया था। वहीं से वह गैंग संचालित कर रहा था। पुलिस ने उसपर दो लाख का इनाम घोषित कर रखा था। पिछले साल जनवरी में जेल से बाहर होने के बाद लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम वह अंजाम दे रहा था।

ये भी पढ़ें:गया में सनसनीखेज वारदात, ईंट भट्ठा के मुंशी की गला रेतकर हत्या

गौरतलब है कि बायसी थाना क्षेत्र में दो महीने पहले कुख्यात डकैत बाबर को भी पुलिस ने एनकाउंटर मे ढेर कर दिया था। किशनगंज का मूल निवासी बाबर भी बंगाल में शरण लेकर वहां से गैंग संचालित कर रहा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें