Hindi Newsबिहार न्यूज़Rs 1 lakh 42 thousand looted from a finance employee in Bagaha miscreants snatched cash by threatening with a stick

बगहा में फाइनेंस कर्मी से 1.42 लाख की लूट, लाठी का डर दिखाकर बदमाशों ने कैश छीना

बगहा जिले में एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1.42 लाख की लूट हो गई। पीड़ित ने बताया कि चौबारीया के पास शाम के वक्त 4 अज्ञात लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन जब वो नहीं रुका तो हमलावरों ने लाठी दिखाकर उसे जबरन रोक लिया। और जबरन उससे पैसे छीन लिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

sandeep हिन्दुस्तान, नगर प्रतिननिधि, बगहाMon, 13 Jan 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के बगहा जिले में एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के चौतरवा शाखा के एक कर्मी से 1.42 लाख की लूट हो गई। इस मामले में फाइनेंस कंपनी के कर्मी राज कुमार ने चौतरवा थाना में आवेदन देकर चार अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को दिये आवेदन में फाइनेंस कर्मी का कहना है कि वो 9 जनवरी की देर शाम चौतरवा थाना क्षेत्र के बनकटवा से लोन की किस्त की वसूली कर रहा था। तभी चौबारीया के पास शाम के वक्त 4 अज्ञात लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की।

लेकिन जब वो नहीं रुका तो हमलावरों ने लाठी दिखाकर उसे जबरन रोक लिया। इसके बाद सभी लोगों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। पॉकेट में रखे करीब 1.42 लाख कैश लूट लिया, और मोबाइल भी छीन लिया। फाइनेंसकर्मी का कहना कि अंधेरा होने के कारण वो लोगों को पहचान नहीं पाया। वहीं इस मामले पर चौतरवा थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि फाइनेंसकर्मी राज कुमार से प्राप्त आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें