बगहा में फाइनेंस कर्मी से 1.42 लाख की लूट, लाठी का डर दिखाकर बदमाशों ने कैश छीना
बगहा जिले में एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1.42 लाख की लूट हो गई। पीड़ित ने बताया कि चौबारीया के पास शाम के वक्त 4 अज्ञात लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन जब वो नहीं रुका तो हमलावरों ने लाठी दिखाकर उसे जबरन रोक लिया। और जबरन उससे पैसे छीन लिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बिहार के बगहा जिले में एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के चौतरवा शाखा के एक कर्मी से 1.42 लाख की लूट हो गई। इस मामले में फाइनेंस कंपनी के कर्मी राज कुमार ने चौतरवा थाना में आवेदन देकर चार अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को दिये आवेदन में फाइनेंस कर्मी का कहना है कि वो 9 जनवरी की देर शाम चौतरवा थाना क्षेत्र के बनकटवा से लोन की किस्त की वसूली कर रहा था। तभी चौबारीया के पास शाम के वक्त 4 अज्ञात लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की।
लेकिन जब वो नहीं रुका तो हमलावरों ने लाठी दिखाकर उसे जबरन रोक लिया। इसके बाद सभी लोगों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। पॉकेट में रखे करीब 1.42 लाख कैश लूट लिया, और मोबाइल भी छीन लिया। फाइनेंसकर्मी का कहना कि अंधेरा होने के कारण वो लोगों को पहचान नहीं पाया। वहीं इस मामले पर चौतरवा थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि फाइनेंसकर्मी राज कुमार से प्राप्त आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।